अब रात में नहीं चलेंगी यूपी रोडवेज की बसें, सामने आई ये बड़ी वजह, यात्री अपनाएं ये तरीका
UP Roadway Buses not Run at Night ठंड बढ़ाने के बाद रोडवेज प्रशासन ने रात में बसों का संचालन बंद कर दिया है। यात्रियों को बाहर से आने वाली बसों का इन्तजार करना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों बारिश के बाद ठंड काफी अधिक हो गया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। UP Roadway Buses not Run at Night : ठंड बढ़ाने के बाद रोडवेज प्रशासन ने रात में बसों का संचालन बंद कर दिया है। दिल्ली व हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को बाहर से आने वाली बसों का इन्तजार करना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों बारिश के बाद ठंड काफी अधिक हो गया है। बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है। दिन में 40 फीसद यात्री कम हुए हैं। यात्री नहीं मिलने से सौ से अधिक बसों को डिपो से बाहर नहीं निकाला जा रहा है।
केवल नियमित समय से चलने वाली बसों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें भी यात्रियों की संख्या 10 से 15 तक होती है। रात सात बजे के बाद बस अड्डे पर सन्नाटा छा जाता है। पीतल नगरी बस अड्डे पर काफी कम संख्या में कुछ लोकल यात्री दिखायी देते हैं। स्थानीय रोडवेज प्रशासन ने यात्री नही मिलने के कारण दस फरवरी तक रात में बसों का संचालन बंद कर दिया है। रात में अगर कोई यात्री दिल्ली, हरिद्वार जाने वाले पहुंच जाते हैं तो उससे लखनऊ, कानपुर आदि स्थानों से बसों का इन्तजार करना पड़ता है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (मुरादाबाद डिपो) सोमपाल सिंह ने बताया कि ठंड के कारण दिन में यात्री की संख्या काफी कम हो गई है। यात्री नहीं मिलने से रात में बसों का संचालन बंद कर दिया है।
एनसीसी कैडेट्स को दिलाई गई मतदान की शपथ : महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता दिवस पर मतदान की शपथ ली। प्राचार्य डाक्टर अशोक कुमार शर्मा ने इस मौके पर कहा कि कैडेट्स शत- प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें। मतदान स्वस्थ लोकतंत्र के लिए करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति समुदाय के प्रलोभन से बचें। निर्भीक निडर होकर मतदान करें।
कालेज प्रबंध समिति के गोपाल सिंह चौहान ने कहा छात्र-छात्राएं मतदान के प्रति लोगों के भ्रम को दूर कर इसके लाभ बताएं। यहां प्रबंध समिति के सुरेश सिंह चौहान, मदन पाल सिंह चौहान, महेश सिंह चौहान, एनसीसी के ट्रेनर सत्येंद्र सिंह, एएनओ प्रदीप कुमार, डॉक्टर जुल्फिकार अली, साजिद अली अंसारी, मोहम्मद इलियास, अरविंद, विपिन चौहान, नेम पाल सिंह, एसबी यादव ने भी विचार रखे ।
Edited By Samanvay Pandey