Move to Jagran APP

रामपुर में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी बोले- मोदी सरकार ने दिया गरीबों और कमजोरों को सम्मान

Mukhtar Abbas Naqvi in Rampur केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों और कमजोरों को सम्मान दिया है। फैसलों को परिणाम में बदलकर पॉलिसी पैरालिसिस की बीमारी से देश को मुक्त कराया है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 12 Jul 2021 04:40 PM (IST)Updated: Mon, 12 Jul 2021 04:40 PM (IST)
रामपुर में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी बोले- मोदी सरकार ने दिया गरीबों और कमजोरों को सम्मान
नकवी जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों और कमजोरों को सम्मान दिया है। फैसलों को परिणाम में बदलकर पॉलिसी पैरालिसिस की बीमारी से देश को मुक्त कराया है।

prime article banner

श्री नकवी सोमवार को उत्सव पैलेस में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार का फोकस गरीब और कमजोर तबकों का सम्मान और सशक्तिकरण पर रहा है। उनकी जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। दो करोड़ 30 लाख गरीबों को घर दिया है। आठ करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्‍ज्‍वला योजना के तहत निश्‍शुल्क गैस कनेक्शन दिए, 11 करोड़ 23 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिये आर्थिक सहायता मुहैया कराई, 30 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के तहत व्यवसाय के लिए सहायता मुहैया कराई गई है। अंधेरे में डूबे हजारों गांवों में बिजली पहुंचाई। आज भी मोदी सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान और झुग्गी झोपड़ी के इंसान के हितों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि जिस समय कोरोना की लहर भारत में आई थी, तब संसाधनों की बहुत कमी थी, लेकिन अब देशभर में पर्याप्त संसाधन मुहैया करा दिए गए हैं। भारत कोरोना महामारी से निपटने में आत्मनिर्भर हो गया है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भी चुनौतीपूर्ण वक्त में बहुत सही काम किया है। श्री नकवी ने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में जिसने वोट दिया और जिस ने नहीं दिया, उन सभी के क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराया जाएगा। जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार की ओर से भी आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत प्रदेश के राज्य मंत्री बलदेव सिंह और नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी ने भी जिले के विकास पर जोर दिया। जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, सीडीओ गजल भारद्वाज, काशीराम दिवाकर, बीना भारद्वाज, कपिल आर्य, मोहन लोधी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला अधिकारी राम भरत तिवारी ने किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.