Move to Jagran APP

बारिश से मालगाड़ी समेत यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित, नजीबाबाद व गजरौला रेल मार्ग पर गिरे पेड़

Rain Disrupted Train Operation तेज हवा व बारिश का असर मुरादाबाद रेल मंडल से सभी क्षेत्रों में रहा। सोमवार को नजीबाबाद व गजरौला रेल मार्ग पर चार स्थानों पर पेड़ गिरने से दस मालगाड़ी व ट्रेन का संचालन बाधित हुआ। टहनी टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित रही।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 12:05 PM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 12:05 PM (IST)
बारिश से मालगाड़ी समेत यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित, नजीबाबाद व गजरौला रेल मार्ग पर गिरे पेड़
Railway News : चार स्थानों पर गिरे पड़े, दस मालगाड़ी व ट्रेन का संचालन बाधित। सांकेतिक फोटो

मुरादाबाद, जेएनएन। Rain Disrupted Train Operation : तेज हवा व बारिश का असर मुरादाबाद रेल मंडल से सभी क्षेत्रों में रहा। सोमवार को नजीबाबाद व गजरौला रेल मार्ग पर चार स्थानों पर पेड़ गिरने से दस मालगाड़ी व ट्रेन का संचालन बाधित हुआ। टहनी टूटने से कई स्थानों पर थोड़ी देर के बिजली आपूर्ति बाधित रही।

loksabha election banner

सोमवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। मुरादाबाद रेल मंडल में इसका असर नजीबाबाद कोटद्वार और गजरौला मुअज्जमपुर रेल मार्ग पर सबसे अधिक रहा। दोनों रेल मार्ग पर चार स्थान पर पेड़ पटरी पर गिरे। इससे दोनों रेल मार्ग पर ट्रेन संचालन बंद हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे के तकनीकी कर्मचारी पहुंच गए और तीन घंटे में पेड़ को हटाने और ओएचई को ठीक करने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया।

इसी तरह से मंडल के कोई जगहों पर तेज हवा के कारण टहनी टूट कर ओएचई के ऊपर गिर पड़ा और बिजली गुल हो गई। इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनें रुक गई। टहनी हटाकर दस मिनट में रुकी ट्रेन व मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया। इन घटनाओं के कारण मसूरी एक्सप्रेस, नजीबाबाद पैसेंजर के अलावा आठ मालगाड़ी बीच रास्ते में रुकी रही।

तीन घंटे तक बसों का संचालन रहा ठपः शनिवार सुबह पांच बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। डिपो से कई बसें निकलकर बस अड्डे पर पहुंचीं, लेकिन यात्रियों के नहीं आने के बाद उनका संचालन नहीं किया गया। सुबह आठ बजे यात्रियों के पहुंचने के बाद कुछ नियमित बसों को संचालन शुरू किया गया। जबकि, दोनों बस अड्डे से तीन घंटे में बीस बसें विभिन्न स्थानों के जाती है, जिसमें पांच सौ यात्री सफर करते हैं।

प्रचार वाहन से दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग के प्रचार वाहन महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किए गए। वहां फिल्म दिखाकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। प्रचार वाहन द्वारा लोगों को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के बारे में जानकारी दी गई। लोगों के अपील किया कि दो पहिया वाहन हेलमेट पहन कर चलाएं। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाए। यात्री कर अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि राजकला, पुरुषोत्तम शरण, दुर्गा शरण, अनार कली गर्ल्स इंटर कालेज बांस मंडी में गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें यातायात पुलिस व शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम की जानकारी दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.