Move to Jagran APP

Todays Horroscope : आज शिक्षकों के लिए है उन्‍नत दिन, धनु राशि वालों को मिल सकता है पुराने विवादों से छुटकारा

ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल बताते हैं कि ऐसे में मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है इसलिए ठंड से बचने के लिए उपाय करना चाहिए। आज के राशि फल के अनुसार मिथुन राशि वालों को शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 30 Dec 2020 11:59 AM (IST)Updated: Wed, 30 Dec 2020 01:49 PM (IST)
Todays Horroscope : आज शिक्षकों के लिए है उन्‍नत दिन, धनु राशि वालों को मिल सकता है पुराने विवादों से छुटकारा
मिथुन, वृश्चिक और मकर राशि वालों के लिए सर्दी से पनपने वाले रोगों की आशंका ज्यादा बढ़ेगी।

Todays Horroscope : चंद्रमा मिथुन राशि में गतिशील है। द्वितीय चंद्रमा बहुत ही उन्नति दायक और लाभकारी होता है। खासकर शिक्षा से जुड़े व्यक्तियों के लिए चंद्रमा बहुत ही सकारात्मक फल देगा। साथ ही मिथुन, वृश्चिक और मकर राशि वालों के लिए सर्दी से पनपने वाले रोगों की आशंका ज्यादा बढ़ेगी, यानी कि नजला जुखाम रह सकता है। ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल बताते हैं कि ऐसे में मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, इसलिए ठंड से बचने के लिए उपाय करना चाहिए। आज के राशि फल के अनुसार, मिथुन राशि वालों को शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। प्रेमी /प्रेमिका का मिलन होगा, नौकरी मेंं प्रमोशन के आसार हैं। आइये जानते हैं अन्‍य राशि वालों का आज का दिन कैसा रहेगा: 

loksabha election banner

मेष -आज आपको उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। कोई भी कार्य अधिक परिश्रम से सफल होगा किसी असहाय की मदद करेंगे। बच्चों के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होगा।

वृष -आज का दिन संग्रह और निवेश के लिए शुभ है। नये मकान मेंं धन निवेश कर सकते हैंं। समय उत्तम है। घर परिवार मेंं मेहमान आ सकते हैंं कार्य शुरू करेंं सफलता मिलेगी।

मिथुन -आज विद्यार्थि वर्ग अध्ययन मेंं रुचि लेंंगे। व्यापारी वर्ग आत्मविश्वास से कार्य करेंंगे और धन कमाएंंगे,  नौकरी करने वालोंं से अधिकारी संतुष्ट रहेंंगे, जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेंगे।

कर्क -आज आपको उत्साहवर्धन किये जाने की संभावना है, आपके आत्मविश्वास के कुछ कमी रहेगी, शासन प्रसासन के मामले मेंं सावधान रहे कुछ आंशिक नुकसान हो सकता है  जीवन साथी से नाराजगी हो सकती है यात्रा का परिणाम सन्तोष जनक नही रहेगा

सिंह -आज आप अधिक धन कमाएगे इच्छाओं की पूर्णता प्राप्ति होगी जीवन साथी के साथ समय बितायेगे बडे भाई का सहयोग प्राप्त हो समाज  मे मान सम्मान भी प्राप्त होगा सट्टे से भी लाभ होगा

कन्या -आज आपको अपने अधिकारियों से सम्मान व सहयोग प्राप्त होगा व्यापारी वर्ग के लोग अपने व्यवसाय मे विस्तार करने की योजना बना सकते  बच्चों के व्यवहार से प्रसन्न नही करेगे , अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखे कुछ अन्य प्रकार से धन लाभ होगा

तुला -आज आपके लिए सफलता प्राप्ति का दिन है आपकी संतान उन्नतिशील रहेगी बच्चों पूरी एकाग्रता और आत्मविश्वास से अध्ययन कार्य करेगे जीवनसाथी से सम्बंध मधुर होगे प्रेमी प्रेमिका के मिलने के अवसर प्राप्त होगा सभी क्षेत्र मे सफलता मिलेगी

वृश्चिक -आज आपका बहुत दिनों से रूके हुए धन.प्राप्त होगा शेयर बजार मे धन निवेश करे लाभ होगा वाहन चलाते समय सावधानी बरते दुर्घटना हो सकती है भावुकता मे कोई निर्णय ना ले

धनु -आज आप परिवार केसाथ पिकनिक पर जायेगे प्रेमी लोगो का नया प्रेम संबंध की तरफ कदम बढ सकता है श्रेष्ठ रहेगा मित्र या जीवनसाथी से कोई उपहार देगे आज आप आनंद मे रहेगे पडोसी से सम्बंध अच्छा रहेगा

मकर -आज आपको बच्चों का शुभ समाचार प्राप्त होगा सट्टे से लाभ होगा  अध्ययन वाले अपने अध्ययन मे रूचि लेगे प्रेमी प्रेमिका से मिलने जायेगे व्यपार मे लाभ होगा

कुम्भ -आज आप प्रसन्नता दायक रहेगे  पूर्व से चले आ रहे प्रेम संबंध मे सफलता प्राप्त होगी और प्रेम संबंध स्थिति होने की समभावना है नौकरी मे उननति प्राप्त होगी दिन सौभाग्य दायक है

मीन -आज के दिन घर मे उत्सव जैसा महौल रहेगा और प्रसन्नता भरा रहेगा कुछ गुप्त स्शौत से धन.आ सकता है प्लाट या मकान खरीद सकते है जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे

आज का पंचांग

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि

शक 1942 संवत 2077

सूर्योदय -07:14

सूर्यास्त -17:34

नक्षत्र - आर्दा

योग -ब्रहा

करण-बव

राशि- मिथुन

अग्निवास- पृथ्वी

सूर्य नक्षत्र-पूर्वषाढा

अयन-दक्षिणायन

गोल- दक्षिण

ऋतु-शिशिर

राहू काल - 12:24से 13:51अपराह्न तक

  दिगसूल -उत्तर दिशा

अभिजीत मुहूर्त -12:00से 12:48अपराह्न तक

अमृत योग -08:08 से 31:14घटी पल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.