Move to Jagran APP

सम्‍भल में मकान की छत ग‍िरने से तीन की मौत, 10 घायल, बचाव कार्य में लगे चौकी इंचार्ज को पड़ा द‍िल का दौरा

यूपी के सम्‍भल में सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया। जब घर में पूरा परिवार सोया हुआ था उस दौरान मकान की छत भरभराकर ग‍िर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबक‍ि 10 लोग घायल हो गए।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 03 Nov 2020 08:07 AM (IST)Updated: Tue, 03 Nov 2020 10:35 AM (IST)
सम्‍भल में मकान की छत ग‍िरने से तीन की मौत, 10 घायल, बचाव कार्य में लगे चौकी इंचार्ज को पड़ा द‍िल का दौरा
सम्‍भल के सराय तरीन में मुहल्‍ले में ग‍िरी मकान की छत। जागरण

सम्‍भल, जेएनएन। Three people died in an accident। हयातनगर थाना क्षेत्र में देर रात दो बजे के करीब एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। घर के बरामदे में मौजूद स्वजन व रिश्तेदार मलबे के नीचे दब गए। छत गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंंच गए। थोड़ी देर में पुलिस भी आ गई। मलबा हटा कर लोगों को बाहर निकाला गया। ले‍किन, तब तक दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

loksabha election banner

थाना क्षेत्र के मुहल्‍ला पीला खदाना निवासी मसीत के बेटे शकील की सोमवार को बरात रामपुर जनपद के थाना शाहबाद क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर गई थी। जहां से देर शाम को शकील दुल्हन समीरन के साथ लौट आया। घर में चारों तरफ खुशी का माहौल था। सभी नाच गाकर खुशियां मना रहे थे। शकील मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। इसके चलते उसका घर भी कच्चा था और छत बल्लियों की मदद से बनी हुई थी। सभी रिश्तेदार व स्वजन घर के बरामदे में एक साथ मौजूद थे। स्वजनों ने बताया कि देर रात को करीब दो बजे अचानक बरामदे की छत भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे वहा बरामदे में मौजूद स्वजन व रिश्तेदार मलबे के नीचे दब गए। छत गिरने पर वहा मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। बच्चे रोने चिल्लाने लगे। ऐसे में शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़े और वहा का नजारा देखकर थाना पुलिस के साथ हयातनगर चौकी को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से मलबे को हटाकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सक ने शकील की बहन नईम जहां (35) पत्नी जमील निवासी गांव धर्मपुर थाना बिलारी, भांजे मोनिस (4) पुत्र अनीस गांव चितनपुर थाना बहजोई व ममेरी भतीजी आलिया (3) पुत्री उस्मान गांव चिमयावली थाना कोतवाली को मृत घोषित कर दिया। अफसाना पत्नी अबरार ग्राम ग्वारउ थाना बिलारी, अयान पुत्र जमील गांव धर्मपुर बिलारी, फूल जहां पत्नी अनीस ग्राम चितननपुर बहजोई, समीर पुत्र जमील ग्राम धर्मपुर बिलारी, बब्बओ पत्नी दानिश निवासी सरायतरीन, यासमीन पत्नी मगरूर निवासी हजरत नगर गढ़ी मुरादाबाद, सरिया पुत्री हसमत निवासी हजरत नजर गड़ी घायल हो गए। उनका उपचार चल रहा है। 

 इसी बीच मलबा हटाकर घायलों को अस्पताल तक लाने वाले हयातनगर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार को हार्ट अटैक पड़ गया। उनके साथी पुलिसकर्मियों की ओर से उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार विनोद कुमार ने मलबे को हटाकर घायलों को बाहर निकाला था और अस्पताल तक ले गए थे। शायद मंजर देखकर उनकी हालत बिगड़ गई।

तेज आवाज से चौंक गए आसपास के लोग 

जब छत ग‍िरी तो तेज आवाज हुई। इससे आसपास के लोग चौंक गए। पहले तो उन्‍हें लगा क‍ि कहीं धमाका हुआ है लेकिन शोर मचने पर मौके की ओर दौड़ पड़े। देर रात होने की वजह से कुछ देर तक तो लोग समझ की नहीं  पाए क‍ि आखिर हुआ क्‍या है। माजरा समझ में आते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने एकजुट होकर मलबे को हटाना शुरू कर द‍िया। काफी मशक्‍कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर न‍िकाला जा सका। 

पल में काफूर हो गईं खुशियां 

न‍िकाह के बाद बरात दुल्‍हन को लेकर घर लौटी तो नई नवेली दुल्‍हन का जोरदार स्‍वागत हुआ। घर में नए मेहमान के आने से लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। परिवार के सभी सदस्‍य खुशियां मना रहे थे लेकिन, क‍िसी को भी नहीं पता था क‍ि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। देर रात में परिवार के सभी सदस्‍य सो चुके थे, अचानक छत ग‍िरने से अफरातफरी मच गई। सूचना म‍िलने पर दुल्‍हन के मायके के लोग भी परेशान हो उठे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.