Move to Jagran APP

मुरादाबाद शहर में ये तीन अधिकारी यातायात मार्ग करेंगे निर्धारित, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

Traffic Route in Moradabad मंडलायुक्त आन्जनेेय कुमार सिंह ने मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीबी) के निदेशक मंडल की पहली बैठक हुई। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए शहर में मार्गों को चिह्नित करने को तीन सदस्यीय समिति का गठन करने के निर्देश दिए गए।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 12:19 PM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 12:19 PM (IST)
मुरादाबाद शहर में ये तीन अधिकारी यातायात मार्ग करेंगे निर्धारित, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय में बैठक

मुरादाबाद, जेएनएन। Traffic Route in Moradabad : मंडलायुक्त आन्जनेेय कुमार सिंह ने मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीबी) के निदेशक मंडल की पहली बैठक हुई। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए शहर में मार्गों को चिह्नित करने को तीन सदस्यीय समिति का गठन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से प्रोजेक्ट पर दिए प्रस्तुतिकरण में मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के गठन व परियोजनाओं के क्रियान्वयन को निदेशक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

loksabha election banner

बैठक में शेयर सर्टिफिकेट के प्रारूप एवं कम्पनी के सादे कस्टोडियन की नियुक्ति, कंपनी के प्रथम अंशधारियों को शेयर सर्टिफिकेट निर्गत किए जाने, कम्पनी के वित्तीय वर्ष के निर्धारण, कंपनी के व्ययों, आवश्यकतानुसार कंपनी रजिस्ट्रार को आवश्यक पंजीकरण सहित प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करने एवं दाखिल किए जाने हेतु दो या दो अधिक निदेशकों को नामित किए जाने, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति एवं कंपनी सचिव की नियुक्ति संबंधी बिन्दुओं पर निदेशक मण्डल के अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में वीसी एमडीए, नगर आयुक्त तथा आरएम रोडवेज के साथ कमेटी का गठन कर रूट चार्ट तय किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी बबलू कुमार, आरटीओ भीमसेन सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसआरटीसी दीपक चौधरी, मुख्य अभियन्ता नगर निगम आदि उपस्थित रहे।

सीता हरण नाटिका प्रस्तुति से मन मोहा : मंगलवार को भारत विकास परिषद अराधना शाखा की ओर से ग्रांड विलेज में दीपावली उत्सव मनाया गया। सीता हरण नाटिका की प्रस्तुति वर्षा विज, प्रीति अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल ने दी। इसके बाद मनोरंजक गेम्स हुए। इसके बाद डांडिया में सभी ने लुत्फ उठाया। क्लब अध्यक्ष अल्पना गुप्ता ने हर बार हम दीपावली पर राेशनी करते हैं। ये भी प्रयास करें कि मिट्टी के दीए भी अपने घरों में रोशन करें। इसमें प्रकृति अग्रवाल, रितु विज ने संचालन किया। अंशु गुप्ता, नैंसी अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, चारु भल्ला, रचना अग्रवाल, निधि अग्रवाल रहीं।

दीपावली उत्सव में भजना संध्या : मंगलवार को रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्राइट एवं ग्लोरियस का संयुक्त कार्यक्रम मिलन विहार स्थित वृद्धाश्रम में किया गया। इसमें भजन संध्या हुई। सनातन धर्म गुरु एवं मठ-मन्दिर विभाग प्रमुख धीरशांत दास अर्द्धमौनी ने प्रवचन किया। उन्होंने ''भजहूं रे मन श्रीनन्द नन्दन अभय चरणारविन्द रे'', आदि भजन सुनाए। मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता ने क्लब के प्रयास को सराहा। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष दीपक बाबू के अलावा लेफ्टिनेंट सुरेश अग्रवाल रहे। अध्यक्षता अध्यक्ष चक्रेश लोहिया, ग्लोरियस अध्यक्ष पारुल चौधरी संचालन रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्राइट सचिव अमित गुप्ता, ग्लोरियस क्लब सचिव पुलकित सक्सेना ने किया। इसमें दीपा खन्ना, अनिल खन्ना, मनीष पुरी, विपुल अग्रवाल, दीपक गुप्ता, राकेश वशिष्ठ एडवोकेट, आलोक अग्रवाल, प्रदीप सक्सेना, राजीव चौधरी, पकंज मेहरोत्रा, जितेंद्र खंडेलवाल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.