Move to Jagran APP

मुरादाबाद में जमीन कब्‍जाने के ल‍िए चल रहा पेड़ों को काटने का खेल, आरोप‍ितों पर कार्रवाई की तैयारी में एमडीए

सरकार प्रदेश को हरा भरा बनाने में जुटी है तो अधिकारी शहर का नक्शा बिगाड़ने में। शहर ही हवा को प्रदूषण रहित बनाने के लिए ग्रीन बेल्ट छोड़ी गई थी। रसूखदारों ने ग्रीन बेल्ट के पेड़ भी काट दिए गए। अब गिने-चुने पेड़ बचे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 06 Jul 2021 11:36 AM (IST)Updated: Tue, 06 Jul 2021 11:36 AM (IST)
मुरादाबाद में जमीन कब्‍जाने के ल‍िए चल रहा पेड़ों को काटने का खेल, आरोप‍ितों पर कार्रवाई की तैयारी में एमडीए
रसूखदारों ने पेड़ों को कटवाकर कब्जाई है जमीन।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। सरकार प्रदेश को हरा भरा बनाने में जुटी है तो अधिकारी शहर का नक्शा बिगाड़ने में। शहर ही हवा को प्रदूषण रहित बनाने के लिए ग्रीन बेल्ट छोड़ी गई थी। रसूखदारों ने ग्रीन बेल्ट के पेड़ भी काट दिए गए। अब गिने-चुने पेड़ बचे हैं। धीरे-धीरे उन पर भी कब्जा होता जा रहा है। इसके बावजूद अधिकारी खामोश हैं। पेड़ तो लगाए जा रहे हैं लेकिन इनकी भी केवल खानापूर्ति हो रही है। देखभाल नहीं होने से पौधे मर रहे हैं।

loksabha election banner

कांठ रोड पर पीएसी के सामने ग्रीन बेल्ट अच्छी तरह विकसित हो रही है। यहां से आगे बढ़ते ही ग्रीन बेल्ट को उजाड़ने का काम लगातार जारी है। मधुबनी के सामने कुछ हिस्सा ग्रीन बेल्ट का बचा है। इसके आगे शोरूम बने हैं, लेकिन हरियाली गायब है। किला के आसपास का इलाका भी ग्रीन बेल्ट में रखा गया था। तहसील को जाने वाली रोड के आसपास भी ग्रीन बेल्ट की स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन, हालत कहीं भी ठीक नहीं है। दिल्ली रोड पर ग्रीन बेल्ट को उजा़ड़ दिया गया है। नया मुरादाबाद में ग्रीन बेल्ट पर कब्जे हो रहे हैं। आजाद नगर योजना, सोनकपुर योजना, कांशीराम योजना में भी ग्रीन बेल्ट पर कब्जे होने की शिकायतें मिलती हैं। लेकिन, किसी अधिकारी का इस तरफ ध्यान नहीं है। ग्रीन बेल्ट में लगे पौधे की देखभाल के नाम पर भी खानापूरी हो रही है। अफसरों ने ध्यान नहीं दिया और यही हाल रहा तो ग्रीन बेल्ट धीरे-धीरे उजड़ती रहेगी। इसलिए हम सबको मिलकर यह प्रयास करना है कि ग्रीन बेल्ट कब्जा नहीं होनी चाहिए जहां भी कोई ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने की कोशिश करे। उसके खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत है। कोई एक भी व्यक्ति आवाज बुलंद करेगा तो उसके साथ लोग जुड़ते चले जाएंगे। हम सभी के प्रयास से ग्रीन बेल्ट बच सकेगी। महानगर में हरियाली बनी रहेगी। पौधे से बने वृक्ष हमारे लिए आक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रीन बेल्ट का अवर अभियंताओं से निरीक्षण कराएंगे। इस दौरान ग्रीन बेल्ट पर कब्जे की शिकायतें मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें :-

CBI in Moradabad : शहर में सीबीआइ टीम के आने की रही चर्चा, गोपनीय जांच के बाद रवाना हो गए अधिकारी

Nawab family : अब नौ जुलाई को होगी रामपुर नवाब खानदान की संपत्ति बंटवारे मामले में सुनवाई

Moradabad weather : आज हो सकती है हल्‍की बूंंदाबांदी, गर्मी से म‍िल सकती है कुछ राहत

Block Pramukh Election : मुरादाबाद में एक सीट पर हैं कई दावेदार, ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव की तरह होगा घमासान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.