मुरादाबाद, जेएनएन।Teachers MLA Election 2020 । शिक्षक विधायक चुनाव के लिए आज मुरादाबाद के 13 बूथों समेत अमरोहा, रामपुर और सम्भल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। बूथों पर सुबह से ही मतदाता पहुंचने शुरू हो गए थे। गई जगहों पर शारीरिक दूरी के लिए गोले भी बनवाए गए हैं। सम्भल में दो बजे तक 48.78 फीसद मतदान हुआ जबकि अमरोहा में 57.15।
बरेली-मुरादाबाद मंडल से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो जाएगा। जिले में 13 स्थानों पर मतदान चल रहा है। चुनाव संपन्न कराने के लिए 20 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है। मतपत्र से चुनाव होना है। एक पोलिंग पार्टी में पांच-पांच कर्मचारियों को शामिल किया गया है। उप-जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटियों को सील करने के साथ मतगणना के लिए बरेली भेजा जाएगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सात जोन दस सेक्टरों में बांटा गया जनपद
एमएलसी चुनाव के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सीआरपीएफ के साथ पीएसी और पुलिस बल के जवानों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जिले को सात जोन और दस सेक्टरों में बांटा गया है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि सभी जोन में एडीएम और सीओ की ड्यूटी रहेगी। वह खुद भी दिन भर भ्रमण पर रहेंगे। किसी भी तरह की शिकायत उनके मोबाइल पर सीधे भी की जा सकती है।
आज नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
एमएलसी चुनाव के मद्देनजर आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने मतदान के दिन से 48 घंटे के लिए शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। मंगलवार को शाम पांच बजे के बाद दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस को शराब की दुकानों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
इन स्थानों में बनाए गए बूथ
सदर तहसील परिसर, कांठ तहसील परिसर, ठाकुरद्वारा तहसील परिसर, बिलारी तहसील परिसर, भगतपुर-टांडा ब्लाक कार्यालय, कुंदरकी ब्लाक कार्यालय, मूढ़ापांड़े ब्लाक कार्यालय, डिलारी ब्लाक कार्यालय, छजलैट ब्लाक कार्यालय, ठाकुरद्वारा-ब्लाक कार्यालय, मुरादाबाद ब्लाक कार्यालय, बिलारी-ब्लाक कार्यालय, मंडी समिति मझोला
मुरादाबाद मंडल में मतदाताओं की संख्या
जिला मतदाता
बिजनौर 6352
मुरादाबाद 5475
अमरोहा 3779
यह हैं मतदान करने के लिए विकल्प
चुनाव आयोग के मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा उन्हें वैकल्पिक दस्तावेजों से मतदान करने की छूट दी गई है। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों, उपक्रमों और स्थानीय निकायों से मिलने वाले पहचान पत्र दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है। निजी औद्योगिक इकाईयां अपने कर्मचारियों को जो सेवा पहचान पत्र जारी करती हैं, उसे दिखाकर भी मतदाता मतदान कर सकता है। सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र को दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं। आयोग ने इसके अलावा भी वैकल्पिक दस्तावेजों में सांसदों व विधायकों के जारी अधिकारिक पहचान पत्र से भी वोट पड़ सकता है। शैक्षिक संस्थानों के दिए जाने वाले सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालयों की उपाधि व डिप्लोमा भी मतदान करने के लिए पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल हो सकती है।
एमएलसी चुनाव में मतदान निष्पक्ष कराए जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मंगलवार को सुबह आठ से शाम पांच बजे मतदान होगा। मतदान के बाद मतपेटियां बरेली भेज दी जाएंगी। मतगणना वहीं होनी है।
राकेश कुमार सिंह,जिलाधिकारी,मुरादाबाद
शिक्षक विधायक चुनाव के लिए मतदान शुरू
रामपुर में शिक्षक विधायक चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डालने का कार्य सुबह आठ बजे शुरू हो गया। जिले में कुल 2742 मतदाता हैं जो पांच मतदान केंद्रों पर वोट डाल रहे हैं। मतदान के दौरान कोरोना से बचाव के जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। मतदान केंद्रों के बाहर घेरे भी बनाए गए हैं। अधिकारी सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं।
अमरोहा में छह केंद्रों पर पड़ रहे वोट
सुबह आठ बजे से जनपद में छह केंद्रों पर मतदान का कार्य शुरू हो गया। सभी केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगी रही। अमरोहा ब्लॉक में दो बूथों पर मतदान हो रहा है जबकि, अन्य पांच केंद्रों जोया, गजरौला, धनौरा, हसनपुर, गंगेश्वरी ब्लॉक पर एक-एक बूथ पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बराबर केंद्रों पर नजर रख रहे हैं। अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने अमरोहा मतदान केंद्र पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। यहां बता दें कि जनपद के 3779 मतदाता शिक्षक विधायक चुनाव में मतदान करेंगे।
सम्भल में भी छह बूथों पर मतदान
सम्भल में भी छह मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे वोट पड़ने शुरू हो गए। शिक्षक सुबह ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे। एचडी महेश प्रसाद दीक्षित और सीओ अशोक कुमार ने चन्दौसी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदाताओं से शारीरिक दूरी बनाकर वोट डालने की अपील की। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे