Move to Jagran APP

सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए मजबूत करें बेसिक एजुकेशन Moradabad News

हर साल सिविल सर्विस की परीक्षा में लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। कुछ के हाथ सफलता लगती है तो कई निराश होते हैं।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 10:26 AM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 11:19 AM (IST)
सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए मजबूत करें  बेसिक एजुकेशन Moradabad News
सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए मजबूत करें बेसिक एजुकेशन Moradabad News

मुरादाबाद : हर साल सिविल सर्विस की परीक्षा में लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। कुछ के हाथ सफलता लगती है तो कई निराश होते हैं। जो सफल नहीं होते वे अपनी कमियों को तलाश कर उन्हें दूर करते हुए फिर से परीक्षा देते हैं। इसके बाद भी लोगों के मन में कई सवाल रहते हैं। इन्हीं सवालों के जवाब के लिए दैनिक जागरण की ओर से बुधवार को प्रश्न पहर का आयोजन किया गया। इसमें पीसीएस-जे परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं भाग्यश्री व उमम जाहिद ने लोगों के सवालों के जवाब दिए।

loksabha election banner

कैसे करें परीक्षा की तैयारी

प्रश्‍न पहर में आए पीसीएसजे में चयनित उमम जाहिद व भाग्‍यश्री ने बताया कि कैसे परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए और मुख्य रूप से किन-किन बातों पर फोकस करना चाहिए। 

 

सवाल : मैं बीए एलएलबी कर रहा हूं, आगे पीसीएस-जे की तैयारी करना चाहता हूं। कैसे शुरू करूं। 

- साकिब हसन, मुरादाबाद 

जवाब : सबसे पहले तो पाठ्यक्रम देखिए और उसके हिसाब से तैयारी शुरू करिए। बेहतर होगा आप ज्यादा से ज्यादा प्रीवियस ईयर के पेपर को हल करें, इससे मदद मिलेगी। खुद पर भरोसा रखें और मेहनत करें। 

सवाल : यूपी बोर्ड से अभी इंटर तक की पढ़ाई की है। आगे किस तरह से पढ़ाई करें कि सिविल सर्विस की परीक्षा में मदद मिले। 

- मुहम्मद यासिद, अमरोहा 

जवाब : सिविल की तैयारी के लिए पहले तो आपको खुद को तैयार करना पड़ेगा, अपना बेसिक मजबूत करें और नोट्स बनाकर पढ़ाई करें। 

सवाल : कक्षा 12 में आर्ट साइट ली है, आगे पीसीएस-जे की परीक्षा में बैठना चाहता हूं। क्या आर्ट साइट लेना सही रहेगा। 

- दीपांशु त्यागी, मुरादाबाद 

जवाब : आप कक्षा 12 की परीक्षा अच्छे से दीजिए और उसका पाठ्यक्रम सही ढंग से पढि़ए। 12वीं करने के बाद आपके लिए एलएलबी में दाखिला लेना अच्छा रहेगा। इसी के साथ पीसीएस-जे का पाठ््यक्रम देखकर तैयारी शुरू करें।

सवाल : अभी कक्षा 11 में हूं, आइएएस ऑफिसर बनने का सपना है। ग्रेजुएशन में आर्ट साइड कितना ठीक रहेगा। लोग कहते हैं आर्ट साइट लेना बेकार है कोई स्कोप नहीं है।  

- तुषार, मुरादाबाद 

जवाब : कक्षा 12 करने के बाद मैनें भी आर्ट साइड से पढ़ाई की है। इससे आपकी भी ज्यादा मदद होगी। बेहतर होगा कि आप कक्षा छह से 12 तक की एनसीईआरटी की किताबों को ढंग से अध्ययन करें। 

सवाल : मैंने बीए और बीएड किया है। सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हूं। 

- रेशम, मूढ़ापांडे 

जवाब : अगर आपने बीए किया है, तो आपका ही पाठ्यक्रम आपकी काफी मदद कर सकता है। आप यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रम देखें अपने सीनियर्स और शिक्षकों से सलाह लें। पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करें। 

सवाल : बीए फाइनल कर रही हूं। समझ में नहीं आ रहा सिविल की तैयारी कैसे करूं, किस विषय को वैकल्पिक के तौर पर रखूं। 

- राधा, चंदौसी 

जवाब : यूपीएससी की वेबसाइट पर पूरा पाठ्यक्रम पड़ा है। परीक्षा तीन चरणों में होती है। आप अगर बीए कर रही हैं तो अपनी पसंद के विषय को ही वैकल्पिक विषय के तौर पर तैयार करिए। 

सवाल : अभी 12वीं कक्षा में हूं आगे चलकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता हूं। 

- वसीम अहमद, जनकपुर 

जवाब : आप अभी 12 की परीक्षा सही से दीजिए। अगर फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें कई एप हैं, जिनके माध्यम से अभी से तैयारी शुरू की जा सकती है। बेसिक तैयार रखिए। 

सवाल : पीसीएस की तैयारी करना चाहता हूं, क्या कोचिंग करना जरूरी है। 

- राम अवतार सिंह, डांडी दुर्जन 

जवाब : आप पहले इसका पाठ्यक्रम देख लें अपने सीनियर्स से मदद लें। अगर सेल्फ स्टडी कर सकते हैं, तो पहले उस पर ही फोकस करिए। हां, अगर कुछ टॉपिक समझने में परेशानी हो रही है, तो कोचिंग भी ले सकते हैं। 

 

सवाल : सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहता हूं लेकिन, घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। 

- अमर सिंह, सम्भल 

जवाब : आर्थिक स्थिति जज्बे के आड़े नहीं आती, आप पूरे मन से तैयारी में जुट जाइए। नेट का इस्तेमाल कर आप कई जानकारियां जुटा सकते हैं। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.