Move to Jagran APP

मुरादाबाद के पाकबड़ा में पथराव, दो लोग घायल, पुलिस ने दर्ज क‍िया मुकदमा

ज‍िले के पाकबड़ा में वलीमा में अचानक मारपीट व पथराव से अफरातफरी मच गई। इस बीच दो युवकों को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घायलों की तहरीर पर पाकबड़ा पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 04:11 PM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 04:11 PM (IST)
मुरादाबाद के पाकबड़ा में पथराव, दो लोग घायल, पुलिस ने दर्ज क‍िया मुकदमा
फिलहाल सभी हमलावर फरार बताए जा रहे हैं

मुरादाबाद, जेएनएन। ज‍िले के पाकबड़ा में वलीमा में अचानक मारपीट व पथराव से अफरातफरी मच गई। इस बीच दो युवकों को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घायलों की तहरीर पर पाकबड़ा पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल सभी हमलावर फरार बताए जा रहे हैं

loksabha election banner

पाकबड़ा थाना प्रभारी योगेंद्र कृष्ण यादव के मुताबिक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अगवानपुर के रहने वाले अरबाज और प्रेमनगर निवासी सोहेल कस्बा स्थित पंचायत घर मुहल्ले में एक रिश्तेदार के घर आए थे। वहां वाजिद के घर निकाह बाद वलीमा का आयोजन हुआ था। सोहेल और अरबाज न्योता लिख रहे थे। इस बीच कुछ स्थानीय युवक मौके पर पहुंचे। दावत के बाद वह सौंफ ले रहे थे। प्लेट में रखी सौंफ नजरंदाज करते हुए उन्होंने नई थैली फाड़ दी। तब सोहेल ओर अरबाज ने आपत्ति जताई। इससे नाराज युवकों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस बीच लाठी डंडों से उन्होंने सोहेल व अरबाज की पिटाई की। वलीमा में भगदड़ मच गई। पथराव में सोहेल ओर अरबाज के सिर में चोटें आईं। घायल युवको को जिला अस्पताल भेजा गया। अरबाज की तहरीर पर अरबाज, फैसल, सुहेल सहित अज्ञात हमलावराें के खिलाफ पाकबड़ा पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया। हमलावरों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें :-

यूपी पुलिस के हेड कांस्‍टेबल का बड़ा फैसला, प्रधानी के ल‍िए छोड़ दी नौकरी, अब मांग रहे वोट, टीम संग आतंकवादी को कर चुके हैं ढेर

मुरादाबाद में निर्वाचन कर्मी ही करा रहे फर्जीवाड़ा, एक रुपये मूल्‍य की मतदाता सूचियां जनसेवा केंद्र पर 300 रुपये में बेची गईं

Panchayat Election 2021 : मतदाताओं को रसगुल्ले बांटने में फंसे प्रधान पद के दावेदार, रिपोर्ट दर्ज

पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र ट‍िप्‍पणी प्रकरण में आज दलील पेश करेंगे सरकारी वकील, पूरी होगी सुनवाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.