Move to Jagran APP

एसपी करते दस किमी गश्त, साथ वाले पुलिस कर्मियों की फूल जाती सांस Rampur News

रामपुर के नए एसपी संतोष कुमार मिश्रा रोज दस किलोमीटर पैदल गश्त करते हैं।

By Narendra KumarEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 01:30 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 01:30 PM (IST)
एसपी करते दस किमी गश्त, साथ वाले पुलिस कर्मियों की फूल जाती सांस Rampur News
एसपी करते दस किमी गश्त, साथ वाले पुलिस कर्मियों की फूल जाती सांस Rampur News

रामपुर,(मुस्लेमीन)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा रोज दस किलोमीटर पैदल गश्त करते हैं। इस दौरान उनके साथ सिपाही से लेकर अधिकारी तक पैदल चलते हैं। इनमें कई ऐसे हैं जो काफी भारी भरकम हैं, इतनी लंबी दूरी तय करने में उनकी सांस फूलने लगती है। एसपी मानते हैं कि पैदल गश्त करने से एक ओर जनता में सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी का अहसास होता है तो दूसरी ओर पुलिस कर्मियों की सेहत भी ठीक रहती है।

loksabha election banner

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा से स्थानांतरित होकर रामपुर आए श्री मिश्रा ने 11 जनवरी को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने एसपी का चार्ज संभालते ही पुलिस लाइन में तमाम अफसरों की क्लास ली। क्राइम कंट्रोल के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। इसके बाद सड़क पर उतर आए। पहले दिन ही पूरे शहर में पैदल गश्त की। पुलिस लाइन से शाहबाद गेट तक फोर्स के साथ आठ किलोमीटर पैदल चले। जिला मुख्यालय पर पैदल गश्त करने के बाद तहसील मुख्यालयों की ओर रुख किया। टांडा और मिलक में भी रामपुर की तरह पैदल गश्त की। अन्य स्थानों पर भी गश्त कर रहे हैं। वह ऐसा रोज करते हैं।

गुरुवार को भी पुलिस लाइन से कलेक्ट्रेट तक 10 किलोमीटर पैदल गश्त की। इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी रहे।

अपराधियों में पैदा होता खौफ

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा कहते हैं कि पैदल गश्त से कई फायदे हैं। पुलिस सड़कों पर नजर आती है तो अपराधियों में कानून का खौफ पैदा होता है। वह पैदल चलकर बाजारों में लोगों के बीच जाते हैं तो आम आदमी और व्यापारियों से हाथ मिलाते हैं। उनसे बात भी करते हैं। उनसे पूछते हैं कि उन्हे पुलिस संबंधी कोई दिक्कत तो नहीं है। बेहतर पुलिस के लिए उनसे सुझाव भी लेते हैं। ऐसा करने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है। इस बीच कई लोग ऐसे भी मिल जाते हैं जो बाद में पुलिस के मददगार बन जाते हैं। कई बार ऐसे लोग किसी विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ को समझाकर विवाद को शांत करा देते हैं। पैदल गश्त करने से वह खुद तो फिट रहते हैं ही, पुलिस कर्मियों की फिटनेस भी ठीक रहती है।

मोदी ने की थी वाहवाही

रामपुर में एसपी रहे डा. विपिन ताडा की करीब डेढ़ साल पहले शहर की गलियों में साइकिल से गश्त करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने वाहवाही की थी। उन्हे ट््िवटर के जरिये शाबाशी दी थी। अब मौजूदा एसपी रोज पैदल गश्त कर रहे हैं और सड़क पर चलते लोगों से हाथ भी मिला रहे हैं। उनके इस काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.