Move to Jagran APP

मुरादाबाद मेंं स्मार्ट रोड नेटवर्क बनाने के लिए टूटेंगी इंपीरियल तिराहेे से टाउनहाल तक की दुकानें, जानें इन व्यापारियों को कहां दी जाएंगी दुकानें

Moradabad Smart City News पुरानी तहसील में सिटी कामर्शियल सेंटर व स्मार्ट रोड नेटवर्क बनाए जाने की योजना पर काम तेज होते ही व्यापारियों में हलचल मच गई है। ड्रोन सर्वे के बाद व्यापारी नगर निगम कर्मचारियों से लेकर अफसरों तक पूछताछ करने में जुट गए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Fri, 03 Sep 2021 05:45 PM (IST)Updated: Fri, 03 Sep 2021 05:45 PM (IST)
मुरादाबाद मेंं स्मार्ट रोड नेटवर्क बनाने के लिए टूटेंगी इंपीरियल तिराहेे से टाउनहाल तक की दुकानें, जानें इन व्यापारियों को कहां दी जाएंगी दुकानें
सिटी कामर्शियल सेंटर सेंटर में 400 दुकानों की क्षमता होगी, जिनकी दुकानें टूटेंगी उनको प्राथमिकता।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Smart City News : पुरानी तहसील में सिटी कामर्शियल सेंटर व स्मार्ट रोड नेटवर्क बनाए जाने की योजना पर काम तेज होते ही व्यापारियों में हलचल मच गई है। ड्रोन सर्वे के बाद व्यापारी नगर निगम कर्मचारियों से लेकर अफसरों तक पूछताछ करने में जुट गए हैं। इंपीरियल तिराहेे से टाउनहाल तक करीब एक किमी के दायरे में नगर निगम की आवंटित दुकानों समेत होटल, कपड़ा, पुलिस चौकी कई अन्य व्यापारियों के प्रतिष्ठान स्मार्ट सिटी नेटवर्क के तहत टूटेंगे, इनको सिटी कामर्शियल सेंटर में दुकानें दी जाएंगी। नगर निगम की आवंटित दुकानें भी स्मार्ट सिटी नेटवर्क के चौड़ीकरण में आएंगी।

loksabha election banner

पहले नगर निगम अपनी दुकानों को ही हटाने की योजना बना रहा है। पुरानी तहसील में 400 दुकानों की क्षमता का सिटी कामर्शियल सेंटर बनेगा। बेसमेंट में चार फ्लोर तक पार्किंग होगी। इसमें व्यापारियों व ग्राहकों के वाहन खड़े होंगे। नगर निगम के टाउन हाल स्थित कार्यालय के चारों ओर नगर निगम की करीब सौ दुकानें आवंटित हैं। दुकानें हटाने से पहले व्यापारियों के साथ बैठक करके पूरी कार्ययोजना बताई जाएगी। लेकिन, जो दुकानें स्मार्ट रोड नेटवर्क में आएंगी, उनको सिटी कामर्शियल में दुकानें दी जाएंगी।

सिटी कामर्शियल सेंटर का मुख्य द्वार पुराना जनाना अस्पताल के गेट की ओर होगा। राज्य सरकार की एजेंसी उप्र राज्य निर्माण निगम को सिटी कामर्शियल सेंटर का निर्माण कार्य देने पर विचार हो रहा है। सिटी कामर्शियल सेंटर समेत कई प्रोजेक्ट पर काम होगा। इन पर करीब 230 करोड़ रुपये खर्च आएंगे। स्मार्ट सिटी नेटवर्क को चौड़ा करने के साथ ही सिटी कामर्शियल सेंटर की डीपीआर तैयार होगी।

पार्किंग बनने से लाभ : बढ़ेगा कारोबार- पुरानी तहसील में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने से बाजार गंज, टाउन हाल, अमरोहा गेट, बुध बाजार, चौमुखा पुल, बर्तन बाजार, जीएमडी रोड और कटरा नाज के बाजारों को फिर से नई ऊर्जा मिलेगी। शहर के पुराने और प्रमुख बाजारों पर आज भी लोग निर्भर हैं। यहां जो सामान मिलता है, वह पूरे शहर में कहीं और नहीं है। लेकिन, इन बाजारों में लगने वाले जाम और अन्य परेशानियों के कारण लोग कम जाना ही पसंद करते हैं। इसके चलते शहर के दूसरे बाजार से खरीदारी करना सुविधाजनक महसूस करते हैं। ना चाहते हुए बाजार जाकर खरीदारी करने के बजाय आनलाइन विकल्प का प्रयोग करते हैं। इससे इन बाजारों का कारोबार लगातार घट रहा है।

- पार्किंग बनने से ग्राहकों व कारोबारियों के वाहन खड़े करने की सुविधा मिलेगी।

- सड़कों पर वाहनों के बेतरतीब खड़े नहीं होने से बाजार में जाम की समस्या से मुक्त मिलेगी।

- बर्तन बाजार में बाहर से आने वाले कारोबारियों को अपने वाहन मार्केट के पास तक ले जाने की सुविधा मिलेगी।

- पार्किंग की सुविधा से कारोबार भी बढ़ेगा।

- सुविधाएं मिलने पर लोग फिर से शहर के प्रमुख बाजारों का रुख करेंगे।

- पीतल के सामान खरीदने के लिए दूसरे शहर से आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी।

सिटी कामर्शियल सेंटर में येे होंगी सुविधा

-बेसमेंट में चार फ्लोर तक पार्किंग, जिसमें व्यापारियों के वाहन खड़े होंगे।

-ग्राउंड फ्लोर पर ग्राहकों के लिए पार्किंग होगी।

-सामुदायिक भवन बनेगा।

-हाइटेक लाइब्रेरी बनेगी।

-दो फ्लोर पर मार्केट बनेगा।

क्या कहते हैं अधिकारीः नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि ड्रोन सर्वे में चिह्नित दुकानों में पहले नगर निगम अपनी आवंटित दुकानें हटाई जाएंगी। इंपीरियल तिराहा से टाउन हाल तक स्मार्ट रोड नेटवर्क में आने वाली दुकानों को हटाने की कार्रवाई होगी। इनको सिटी कामर्शियल सेंटर में दुकानें दी जाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.