Move to Jagran APP

बैंक से लोन लेकर अपनी किस्मत लिख रहे लोग : शिवप्रताप

मुरादाबाद : इच्छा शक्ति से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। देश की अर्थव्यवस्था में बैंकों का

By JagranEdited By: Published: Wed, 29 Aug 2018 12:10 PM (IST)Updated: Wed, 29 Aug 2018 12:10 PM (IST)
बैंक से लोन लेकर अपनी किस्मत लिख रहे लोग : शिवप्रताप
बैंक से लोन लेकर अपनी किस्मत लिख रहे लोग : शिवप्रताप

मुरादाबाद : इच्छा शक्ति से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। देश की अर्थव्यवस्था में बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान है। आज बैंक से लोन लेकर लोग अपनी किस्मत खुद लिख रहे हैं। खासकर महिलाएं इसमें आगे बढ़कर नई मिसाल कायम कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वह सब कर दिखाया जिसकी कल्पना भी नहीं की गई थी। देश में 32 करोड़ लोगों के जनधन खाते खुलवाए गए। इन खातों में 76 हजार करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं। बैंकिंग सिस्टम से जुड़कर लोगों की जिंदगी बदल ही है। यह बातें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने प्रथमा बैंक के मेगा क्रेडिट कैंप एवं उत्पाद प्रदर्शन में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। केंद्रीय मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

loksabha election banner

पंचायत भवन में कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दस्तकारों से बात की और उनकी कला को सराहा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी थी। इसके बावजूद देश की आधी से अधिक आबादी के पास बैंक खाते नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना के माध्यम से हर व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा। विपक्षियों ने इसका मजाक उड़ाया था। लेकिन उनको नजरअंदाज करते हुए सरकार ने पांच करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए। स्टैंडअप इंडिया में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों को एक लाख से एक करोड़ रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के पांच लाख रुपये तक के इलाज की व्यवस्था की गई। सरकार सबके विकास पर दे रही ध्यान

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि हमें मुस्लिमों का दुश्मन बताया जाता है। लेकिन सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना से कार्य कर रही है। आज बैंक से जो स्वयं सहायता समूह लाभान्वित हो रहे हैं उनकी 90 फीसद सदस्य मुस्लिम महिलाएं हैं। इससे पूर्व उन्होंने बैंक की ओर से स्वीकृत किए गए 252 करोड़ रुपये ऋण के प्रमाणपत्र के साथ स्वयं सहायता समूहों को सिलाई मशीन, दिव्यांगों के लिए ट्राइसाइकिल वितरित कीं। इस अवसर पर गुरुकुल कन्या महाविद्यालय चोटीपुरा की छात्राओं ने योग के साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रथमा बैंक चैयरमैन रामा नाइक के. ने बैंक के इतिहास सहित कारोबार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मण्डल में 413 शाखाएं हैं। 40,203 किसान क्रेडिट कार्ड अब तक दिए गए हैं। जनधन खाता खोलने में राष्ट्रीय स्तर पर जनपद मुरादाबाद द्वितीय स्थान पर रहा है। वैशाली वशिष्ट ने बैंक के बैंक के इतिहास की जानकारी दी। संचालन एचपी शर्मा ने किया। महापौर विनोद अग्रवाल, महाप्रबंधक प्रथमा बैंक ए. महापात्रा, त्रिभुवन सिंह, जिला अध्यक्ष हरिओम शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, मुख्य प्रबंधक रोहित सेठ सहित बैंक अधिकारी मौजूद रहे। केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 35 लाख रुपये

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रथमा बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने वेतन से 35 लाख रुपये एकत्रित कर सहायता राशि के रूप में दिए। अफसरों के साथ बैठकर कराएंगे निर्यातकों की समस्याओं का निस्तारण लघु उद्योग भारती की ओर से केंद्रीय होली डे रीजेंसी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के साथ निर्यात इंडस्ट्री की समस्याओं पर चर्चा हुई। निर्यातको की समस्याओं के निस्तारण पर वित्त राज्य मंत्री ने जिस प्रकार से रुचि दिखाई उससे निर्यातकों की जैसे मुराद पूरी हो गई। उन्होंने निर्यातकों को दिल्ली आमंत्रित करने के साथ ही भरोसा दिलाया कि अपनी मौजूदगी में अफसरों के साथ बैठकर कराकर समस्याओं का निस्तारण कराएंगे। होटल होली डे रीजेंसी पहुंचे मंत्री

प्रथमा बैंक के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला होटल होली डे रीजेंसी पहुंचे। वहां विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने निर्यातकों की ओर से जीएसटी लागू होने के बाद हुई परेशानियों को प्रमुखता से उठाया। इसके साथ ही ड्रा बैक कम होने, फोकस लाइसेंस सहित इंडस्ट्री की अन्य समस्याओं को रखा। उनकी बात सुनने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि लघु और मध्यम उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की जान हैं। जीएसटी पर सरकार ने हर वर्ग की परेशानियों को सुनने के बाद आवश्यकतानुसार बदलाव किए गए हैं। बदलाव और सुधार की प्रक्रिया जारी है। आप सभी अपनी समस्याएं लेकर दिल्ली में आकर मिलें। आपकी समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के साथ बैठकर कराया जाएगा। आइएमए अध्यक्ष डॉ. बबीता गुप्ता ने नेशनल मेडिकल कमीशन को लेकर डॉक्टरों की चिंता से अवगत कराया। साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

स्वागत समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, आइएमए, आर्किटेक्ट एसोसिएशन, व्यापार मंडल, रोटरी क्लब सेंट्रल एवं हेरीटेज, इनरव्हील एसेंस, आरएसडी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन के अंतर्गत वोकेशनल स्कीम में 20 बेटियों को सिलाई मशीन वित्त राज्य मंत्री से वितरित कराई गई। सभा का संचालन लघु उद्योग भारती के सचिव अतुल भूटानी ने किया। प्रेमवीर सिंह, हिमाशु बंसल, निश्चल आर्य, रचित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, डॉ. रविंद्र शर्मा, रवि अरोड़ा, नदीम खान, नीरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में निर्यातक मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री का प्रोटोकॉल भूले अफसर

भारत के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल के आगमन में उनके प्रोटोकॉल को लेकर अफसरों से बड़ी चूक हो गई। जब अफसरों को अपनी गलती का अहसास हुआ तो स्वयं दो उच्च अधिकारी केंद्रीय मंत्री के सामने अपनी भूल का पश्चाताप करने पहुंचे। मंगलवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री गोरखपुर से सप्तक्रांति ट्रेन से मुरादाबाद आए। इस दौरान उन्हें प्रोटोकॉल के तहत सरकारी गाड़ी और पुलिस एस्कॉर्ट उपलब्ध कराना था। केंद्रीय मंत्री के प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी सीओ कोतवाली पूनम सिरोही और एसीएम प्रथम विनीता सिंह को सौंपी गई थी। लेकिन स्टेशन में पुलिस एस्कॉर्ट के साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री को जो वाहन उपलब्ध कराया गया था वह निजी था। इसको लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ने आपत्ति भी जाहिर की। हालांकि जब अफसरों को अपनी भूल का अहसास हुआ तो वह नि:शब्द हो गए। हालांकि केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस पूरे मामले को हंसकर टाल दिया। एसीएम प्रथम विनीता सिंह ने बताया कि सरकारी गाड़ी उपलब्ध न होने पर निजी गाड़ी की व्यवस्था की गई थी। हालांकि बाद में पुलिस की एस्कॉर्ट पहुंच गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.