Move to Jagran APP

Sambhal coronavirus news update : शहर का बाजार सील, हॉटस्पॉट पहुंचे अफसर

Sambhal coronavirus news update सम्‍भल में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के प्रसार की वजह से एक बाजार सील कर दिया गया।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 18 Jul 2020 08:12 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jul 2020 08:12 PM (IST)
Sambhal coronavirus news update : शहर का बाजार सील, हॉटस्पॉट पहुंचे अफसर
Sambhal coronavirus news update : शहर का बाजार सील, हॉटस्पॉट पहुंचे अफसर

सम्‍भल, जेएनएन। लगातार मिल रहे मरीजों की वजह से एहतियातन प्रशासन ने सम्भल शहर के बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया है। अब अगले चौदह दिन तक मुख्य बाजार सील रहेगा। मोहल्ला ठेर, पुरानी तहसील, डाकखाना रोड को सील कर दिया गया है। ठेर मोहल्ला के अलावा कोट पूर्वी, दुर्गा कालोनी,डूंगर सराय में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की वजह से प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उधर, बनाए गए हॉट स्पाट का अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया है।

loksabha election banner

एडीएम कमलेश कुमार दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी उमेश त्यागी व एसडीएम राजेश कुमार ने नगर में बनाए गए हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया। इस दौरान वह सबसे पहले नगर के मोहल्ला ठेर में बनाए गए हॉटस्पॉट पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश दिए। सड़क पर गंदगी के ढेर लगे हुए थे। नालियों में कूड़ा भरा होने के कारण गंदगी व गंदा पानी एकत्र हो रहा था। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को हॉटस्पॉट में विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़ा हटवाने के निर्देश दिए। हॉटस्पॉट में कुछ लोग सड़क पर टहलते हुए मिले। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने डांट फटकार कर भगा दिया। घरों के दरवाजे मिले बंद अधिकारी जब निरीक्षण कराने के लिए मुहल्ला ठेर पर पहुंचे तो उन्हें सभी घरों के दरवाजे बंद मिले और सड़क पर दो-चार लोग ही मिले। पुलिस कर्मियों ने इनको फटकार कर भगा दिया। मुहल्ले में रहने वाले सभी लोग अपने अपने घरों में थे और घर के दरवाजे बंद थे।

बीएसए कार्यालय भी हॉट स्पाट में बहजोई

नगर के सर्राफा व्यापारी व कपड़ा व्यापारी का पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर संक्रमित की दुकान से ढाई सौ मीटर हॉट स्पाट एरिया घोषित कर सील किए जाने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीआरसी केंद्र हॉट स्पाट एरिया में आ जाने से कार्यालय मे आने जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जांच कराने से पहले देना होगा आधार कार्ड चन्दौसी: कोरोना जांच कराने पर भी डॉक्टरों को परेशान किया जा रहा है। नाम पता छुपाने के इरादे से कुछ लोग जब जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं तो वह अपना नाम गलत बता रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों ने अब जांच करने से पहले आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य कर दिया है। बिना आधार कार्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच नहीं होगी। डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित की जांच में आधार कार्ड की अनिवार्यता का फैसला लिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.