मुरादाबाद में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत, गन्ने की तौल कराकर घर लौट रहा था किसान
Road Accident in Moradabad बिलारी थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो बजे एक ट्रैक्टर ट्राली अचानक तालाब में पलट गई। ट्राली के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा उस समय हुआजब किसान मिल में गन्ने की तौल कराने के बाद वापस लौट रहा था।

मुरादाबाद, जेएनएन। Road Accident in Moradabad : बिलारी थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो बजे एक ट्रैक्टर ट्राली अचानक तालाब में पलट गई । इस हादसे में ट्राली के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा उस समय हुआ,जब किसान मिल में गन्ने की तौल कराने के बाद वापस लौट रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिलारी थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव निवासी रोहित चौहान बीते बुधवार रात चीनी मिल से गन्ने की तौल कराने के बाद वापस घर लौट रहा है।
घर लौटते समय जरगांव रोड पर स्थित सतारन गांव की पुलिया के पास रात दो बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। इस हादसे में ट्राली के नीचे दबने से रोहित की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना बिलारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शव बाहर निकाल पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वजन ने पुलिस जानकारी दी कि मृतक रोहित पुलिस विभाग में दारोगा की भर्ती की तैयारी कर रहा था। परिवार में एक बड़ा भाई रवि और छोटी बहन सोनी उर्फ माधवी है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में मातम छा गया। सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल को भेजा गया था। नियमानुसार इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Edited By Samanvay Pandey