Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर खास अंदाज में सजाए गए सरकारी भवन, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन दिख रहा आकर्षक

Republic Day 2022 गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम कार्यालय को सजाया गया। तिरंगा रंग में सजे नगर निगम कार्यालय की रंगत देखते ही बनी। कलेक्टेट रेलवे स्टेशन डीआरएम कार्यालय समेत कई अन्य विभागों को भी रोशनी से सजाया गया है। पुलिस लाइन में रंगोली सजाई गईं।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 09:32 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 09:32 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर खास अंदाज में सजाए गए सरकारी भवन, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन दिख रहा आकर्षक
रेलवे स्टेशन पर इस बार सुनाई देंगे देश भक्ति गीत

मुरादाबाद, जेएनएन। Republic Day 2022 : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम कार्यालय को सजाया गया। तिरंगा रंग में सजे नगर निगम कार्यालय की रंगत देखते ही बनी। कलेक्टेट, रेलवे स्टेशन, डीआरएम कार्यालय समेत कई अन्य विभागों को भी रोशनी से सजाया गया है। पुलिस लाइन में भी रंगोली सजाई गईं। रेलवे स्टेशन पर इस बार देश भक्ति गीत भी सुनाई देंगे। अबकी बार आचार संहिता व कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया जाएगा। आचार संहिता लगने के कारण इस बार जनप्रतिनिधि को मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया है।

loksabha election banner

नगर आयुक्त संजय चौहान कोरोना संक्रमित होने के कारण ध्वजारोहण में शामिल होने की उम्मीद नहीं है। इनके गैर मौजदगी में अपर नगर अगर आयुक्त ध्वजारोहण कर कर सकेंगे। नगर निगम कार्यालय, नवाब मज्जू खां, कंपनी बाग स्थित कंपनी बाग में ध्वजारोहण किया होगा। यही नहीं इस अवसर पर सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। कंपनी बाग स्थित गांधी समाधि, मुख्य मार्ग, कलक्ट्रेट क्षेत्र, सिविल लाइंस में एक दिन पहले ही सफाई व्यवस्था कराई गई। चूना छिड़काव करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ध्वजारोहण को लेकर टाउन हाल पर सभी व्यवस्था पूरी हो चुकी हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और डीआरएम कार्यालय को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनावी पाठशाला लगाने वालीं शिक्षण संस्थाएं सम्मनित : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। स्वीप कोआर्डिनेटर डा. अनुज अग्रवाल को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया। मुरादाबाद जनपद में इलेक्टरल लिटरेसी क्लब एवं चुनावी पाठशाला लगाए जाने वाली सर्वोत्तम शिक्षण संस्थाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन भी मौजूद रहे।

इधर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयुक्त मंडल आन्जनेय कुमार सिंह ने अधिकाारियों व कार्मिकों को मतदान प्रतिबद्धता के प्रति शपथ दिलाई। रामचंद्र शर्मा कन्या इंटर कॉलेज में मतदान जागरूकता के लिए छात्राओं द्वारा आनलाइन रंगोली, पोस्टर, स्लोगन एवं गीत प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भूमि, द्वितीय प्राची और तृतीय टीना रहीं। प्रथम स्थान सोनाली द्वितीय स्थान हर्षिता तृतीय स्थान वैशाली ने प्राप्त किया। गीत प्रतियोगिता में प्रथम महक, द्वितीय खुशी, तृतीय तनु रहीं। प्रधानाचार्या मधुबाला त्यागी ने सभी को पुरस्कार वितरण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.