Move to Jagran APP

पीएम जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना के ल‍िए जल्‍द कराएं नवीनीकरण, कल तक है मौका

PM Jeevan Jyoti and Suraksha Bima Yojana प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना के नवीनीकरण की आखिरी तारीख 31 मई है। इस योजना का लाभ लेने को हर साल 31 मई तक नवीनीकरण कराना पड़ता है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sun, 30 May 2021 01:58 PM (IST)Updated: Sun, 30 May 2021 01:58 PM (IST)
पीएम जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना के ल‍िए जल्‍द कराएं नवीनीकरण, कल तक है मौका
हर साल दोनों योजनाओं में खाताधारक को 342 रुपये का बेलेंस रखना जरूरी।

मुरादाबाद, जेएनएन। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना के नवीनीकरण की आखिरी तारीख 31 मई है। इस योजना का लाभ लेने को हर साल 31 मई तक नवीनीकरण कराना पड़ता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 330 रुपये और सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपये सालाना खाते में होना जरूरी है। अगर इतनी धनराशि नहीं है तो 31 मई तक खाते में दोनों योजनाओं के मिलाकर कुल 342 रुपये बैलेंस जमा करना होगा।

loksabha election banner

दोनों ही योजनाएं दो-दो लाख रुपये की हैं। 2015 में यह योजनाएं शुरू की गई थीं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 55 वर्ष की आयु व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 से 70 साल की आयु वाले व्यक्ति ले सकते हैं। इसमें खाताधारक की मृत्यु उपरांत दो लाख रुपये की धनराशि खाताधारक के नामिनी को मिलती है और दुर्घटना होने पर नामिनी को सुरक्षा बीमा योजना के दो लाख रुपये के अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के भी दो लाख रुपये मिलते हैं। लीड बैंक मैनेजर अतुल बंसल ने बताया कि खाताधारक अपना नवीनीकरण करा रहे हैं, जिनके खाते में बैलेंस हैं उनका नवीनीकरण स्वत: ही हो जाएगा। मिनीमम बैलेंस न होने पर 31 मई के बाद योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पीएनबी के मंडल प्रमुख राजेंद्र सिंह ने बताया कि पीएनबी के मुरादाबाद, अमरोहा व रामपुर जिले में 4994 खाते प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व 9535 खाते सुरक्षा बीमा योजना के खुले हैं। जिनमें 2020-21 में मृत्यु उपरांत 34 खाताधारकों के नामिनी को क्लेम दिया जा चुका है।

योजनाओं के जिले में बीमाधारक

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 421401

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 128398

अटल पेंशन योजना 75501

यह भी पढ़ें :-

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले उवैश के घर में पुलिस ने खंगाले दस्‍तावेज, सऊदी अरब और दुबई की कॉल की जाती थी ट्रांसफर

Fake telephone exchange case : मुरादाबाद में डीओटी को रोजाना हो रहा था सात लाख रुपये का नुकसान

अवैध संबंध : मुरादाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर पति को छत से फेंका, पत‍ि के सामने ही प्रेमी से करती थी मुलाकात

बेटे की शिकायत पर गुस्से से आग बबूला हुआ पति, चाकू से काटी पत्नी की नाक, जानिए आगे क्या हुआ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.