Move to Jagran APP

ग्राहकों के लिए राहत, बैंकों की तीन दिवसीय हड़ताल स्थगित Rampur News

होली के त्योहार के महीने में बैंकों की हड़ताल से ग्राहकों की परेशानियां बढऩे वाली थीं लेकिन फिलहाल अब हड़ताल स्थगित होने से राहत मिल गई है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 02 Mar 2020 08:10 AM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2020 08:10 AM (IST)
ग्राहकों के लिए राहत, बैंकों की तीन दिवसीय हड़ताल स्थगित  Rampur News
ग्राहकों के लिए राहत, बैंकों की तीन दिवसीय हड़ताल स्थगित Rampur News

रामपुर, जेएनएन। बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंकों में इस माह तीन दिन होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी है। यह हड़ताल 11 मार्च से 13 मार्च तक होनी थी। यदि हड़ताल होती तो बैंक लगातार आठ दिन तक बंद रहते, क्योंकि आठ मार्च का रविवार है, जबकि नौ और 10 को होली पर बैंक बंद होंगे। इसके बाद तीन दिन हड़ताल होती और फिर माह के दूसरे शनिवार और अगले दिन रविवार का अवकाश होने से लगातार आठ दिन तक बैंक बंद रहते। 

loksabha election banner

मांगें हुईं स्वीकार 

बैंकों की हड़ताल स्थगित होने पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक एमके चौहान ने बताया की इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की अधिकतर मांगें मान ली है, जिसमें बैंक कर्मियों के वेतन में 15 फीसद की वृद्धि भी शामिल है। यह वृद्धि नवंबर 2017 से लागू होनी थी। इसके अलावा पांच दिवसीय बैंङ्क्षकग के बारे में भी अगली मीङ्क्षटग में तय हो जाजाएगा। यूएफबीयू के सह संयोजक जगमोहन अग्रवाल एवं विमल कपूर ने बैंक यूनियंस एवं इंडियन बैंक एसोसिएशन के मध्य सकारात्मक बातचीत पर खुशी जाहिर की। 

बैंक कर्मचारियों का शोषण नहीं होने देंगे : जगदीश

स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन बरेली परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित उप महामंत्री जगदीश ङ्क्षसह ने कहा कि किसी कर्मचारी का शोषण नहीं होने देंगे। हमारा संगठन बैंक कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा। वह एसबीआइ मुख्य शाखा परिसर में अपने प्रथम बार यहां आगमन पर हुए स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही थी, जिसके लिए बैंक कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए सांकेतिक हड़ताल की थी। इस माह तीन दिन हड़ताल का ऐलान भी किया था, लेकिन सरकार ने अब हमारी मांगें मान ली है, जिसके बाद हड़ताल स्थगित कर दी है। यदि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए भी तैयार था। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय सचिव नागेंद्र कुमार, सोम प्रकाश, शैलेंद्र गुप्ता, अवधेश कुमार, विमल कुमार, मनोज गौतम, धनराज, अरङ्क्षवद अग्रवाल, सुमित कुमार, कम्मो, ओपी यादव, धर्मेंद्र सैनी, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन एसबीआइ मुख्य शाखा के सचिव विमल कपूर ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.