Move to Jagran APP

उद्योग चलाने को नहीं मिल पा रहा कच्चा माल,उद्यमी परेशान Rampur News

लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री चलाने में आ रही समस्याएं। लॉकडाउन के बाद से औद्योगिक इकाइयां पूरी तरह से ठप पड़ी हैं।

By Ravi SinghEdited By: Published: Wed, 20 May 2020 02:55 PM (IST)Updated: Wed, 20 May 2020 02:55 PM (IST)
उद्योग चलाने को नहीं मिल पा रहा कच्चा माल,उद्यमी परेशान Rampur News
उद्योग चलाने को नहीं मिल पा रहा कच्चा माल,उद्यमी परेशान Rampur News

रामपुर,जेएनएन। लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है। ढील बढ़ा दी गई है। हालांकि जिला प्रशासन ने तीसरे चरण में ही फैक्ट्रियों को चलाने की इजाजत दे दी थी। इस पर अमल करते हुए जिले की सभी छोटी-बड़ी करीब औद्योगिक इकाइयों को शुरू कराने की परमीशन जारी कर दी गई है। बावजूद इसके फैक्ट्रियों में कामकाज सुचारू नहीं हो पा रहा है। लॉकडाउन के कारण उद्यमियों के सामने अब भी कई परेशानियां हैं, जिनका कोई समाधान नहीं हो सका है। जिले में लकड़ी कारोबार की बात करें तो यहां 250 आरामशीन, 40 प्लाईवुड फैक्ट्री और 125 पीङ्क्षलग मशीनें हैं। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा था, लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी बेरोजगा हो गए। अब प्रशासन ने इन्हें चलाने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन कच्चा माल फैक्ट्री तक आने और तैयार माल बाहर भेजने की समस्या बरकरार है। आरा मशीन एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष फैसल खां लाला ने बताया कि प्रशासन ने भले ही हमें इंडस्ट्रीज चलाने की अनुमति दे दी है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा है। हमने अपनी समस्या प्रशासन के सामने रखी है। किसान पॉपुलर और यूकेलिप्टिस की लकड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर हमें देता है, लेकिन लॉकडाउन में पुलिस के डर से वह नहीं आ पा रहा। हमने प्रशासन को यह भी सुझाव दिया है कि जो मजदूर बाहर से यहां आए हैं, हम उन्हें अपनी फैक्ट्रियों में रोजगार भी देने के लिए तैयार हैं। उधर, जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त एसके शर्मा ने बताया कि सोमवार को लकड़ी कारोबारियों के साथ मीङ्क्षटग की गई, जिसमें सीडीओ भी मौजूद रहे थे। लकड़ी कारोबारियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें जिलाधिकारी को अवगत करा दिया है। जिलाधिकारी स्तर से जल्द ही उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।  

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.