Move to Jagran APP

मुरादाबाद में शानो शौकत के साथ निकाला गया जुलूसे मुहम्मदी, हुजूर की आमद को लेकर पेश किया गया सलातो सलाम का नजराना

Eid Miladunnabi 2021 मेरे सरकार आए हैं सरकार की आमद मरहबा की सदाओं के साथ मंगलवार को जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया। उलमा और अकीदतमंदों ने अदब के साथ हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन जुलूस में नातिया कलाम का नजराना पेश किया।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 02:25 PM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 02:25 PM (IST)
मुरादाबाद में शानो शौकत के साथ निकाला गया जुलूसे मुहम्मदी, हुजूर की आमद को लेकर पेश किया गया सलातो सलाम का नजराना
हरथला में जुलूसे मुहम्मदी शानो शौकत के साथ निकाला गया।

मुरादाबाद, जेएनएन। Eid Miladunnabi 2021 : मेरे सरकार आए हैं, सरकार की आमद मरहबा की सदाओं के साथ मंगलवार को जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया। उलमा और अकीदतमंदों ने अदब के साथ हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन जुलूस में नातिया कलाम का नजराना पेश किया। हाथों में झंडे, सफेद लिबास पहले लोग और बच्चों के सिरों पर धार्मिंक पगड़ी सजी थी। जुलूस में मदीना मुनव्वरा की झांकियों के साथ सरकार की आमद मरहबा की सदाएं लगाते हुए लोग निकले। जगह-जगह जुलूसे मुहम्मदी का स्वागत किया गया। हरथला में जुलूसे मुहम्मदी शानो शौकत के साथ निकाला गया।

loksabha election banner

मदीना मुनव्वरा की झांकियों के साथ हाथों में झंडे लिए अकीदतमंद बड़ी तादाद में निकल रहे थे। बच्चे भी सफेद लिबास पहने हुए थे। कपड़ों पर इत्र की खुशबू महक रही थी। उलमा हजरत मुहम्मद साहब की सुन्नतों पर अमल करने की ताकीद कर रहे थे। सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, पुरनूर की आमद मरहबा की सदाएं लगाई जा रही थी। अदब के साथ जुलूस में शामिल लोग आमीन-आमीन बोलते हुए जा रहे थे। जुलूस हरथला, हिमगिरी कालोनी होते हुए निकला। गुलाब के फूल बरसाए गए। इसमें फैजान सलमानी, ताहिर कादरी, रियासत अली, अब्दुल रहमान, रिहान, इमरान, सहेज़ाद वारसी,अमान,के साथ आदि लोग मौजूद रहे।

पाकबड़ा में शान से निकाला गया जुलूस : जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पाकबड़ा के मुहल्ला शनिवार का बाजार स्थित जामा मस्जिद से पेश इमाम काजी शम्मे आलम की अध्यक्षता में शुरू किया गया। जुलूस में हरे रंग के झंडों के साथ हाथ मे तिरंगा लेकर देश भक्ति का पैगाम दिया। जामा मस्जिद से शुरु होकर जुलूस मुहल्ला होली वाला कुआं, पश्चिमी ठाकुरान, जुमेरात का बाजार, नई बस्ती, कैलसा रोड, पुलिस चौकी टेंपो स्टेंड, पाकबड़ा थान दिल्ली रोड, डींगरपुर तिराहा पुल से होते हुए हाशमपुर चौराहा से वापसी अपने गंतव्य स्थान पर जाकर संपन्न हुआ।

जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, पुरनूर की आमद, आका का मिलाद आया, जैसे नारों से हजरत मुहम्मद साहब की शान में नातिया कलाम पढ़े गए। जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह लंगर किया गया। उधर रतनपुर कलां में जामा मस्जिद के इमाम सैय्यद अफरोज आलम की अध्यक्षता में जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया। इस दौरान सूफी मुजीब आलम, हाजी लियाकत हुसैन, हाजी तबारक हुसैन, हाजी नासिर हुसैन, रियासत सैफी, याकूब मलिक, जफर आलम, कारी मुबीन, मुंशी इसहाक हुसैन, यामीन पहलवान, साजिद सुल्तानी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा पाकबड़ा थाना प्रभारी योगेन्द्र कृष्ण यादव ने जुलूस निकलवाने के लिए सड़क पर फोर्स तैनात कर दी थी। जिससे राहगीरों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

जुलूस में लगी सरकार की आमद मरहबा की सदाएं : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मुज्जफर हुसैन के नेतृत्व में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस खजूर वाली मस्जिद पहुंचा और मेन बाजार, स्टेशन रोड, टेंपाे स्टेंड, मुहहल्ला सराय फारुख पहुंचा और वहां से जामा मस्जिद पर संपन्न हुआ। इस दौरान सरकार की आमद मरहबा नवी आमद मरहबा के नारों से अगवानपुर गुज उठा था। इस दौरान कारी मुहम्मद रिहान, मुफ्ती हारिश रजा के अलावा बब्बू ठेकेदार, गजन चौधरी, हाजी फराईम अहमद, हाफिज उस्मान, दानिश सैफी, जमशेद खान, मुहम्मद शाहिद हुसैन, मिददन खां, कक्कू ठेकेदार, मुबीन अहमद, जीशान, कासिम रजा कुरैशी आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.