Move to Jagran APP

पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में जवानों ने की कदमताल, पंचायती राज मंत्री ने दी सलामी Moradabad News

गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन का परेड मैदान दुल्हन की तरह सजा नजर आया। तकरीबन पूरी तरह भरे मैदान में बैंड की धुनों पर जवानों ने कदमताल किया तो लोग झूम उठे।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sun, 26 Jan 2020 12:12 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 12:12 PM (IST)
पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में जवानों ने की कदमताल, पंचायती राज मंत्री ने दी सलामी  Moradabad News
पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में जवानों ने की कदमताल, पंचायती राज मंत्री ने दी सलामी Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन।  गणतंत्र दिवस पर रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह आइजी रमित शर्मा व एसएसपी अमित पाठक की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। पुलिस के जवानों ने बैंड की धुनों पर कदमताल किया। 

loksabha election banner

आकर्षक तरीके से सजाया गया था मैदान 

आरआई इंद्रपाल सिंह के दिशा निर्देशन में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों ने परेड ग्राउंड में मनोहारी रंगोली बनाई थी। मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण के बाद परेड को सलामी दी। 

सम्मानित हुए ये पुलिस कर्मी 

ठाकुरद्वारा सीओ विशाल यादव, थाना प्रभारी मुगलपुरा निरीक्षक गजेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक राशिद खान, मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, सिविल लाइन थाने के उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार व आरक्षी राहुल भढाना, ठाकुरद्वारा थाने के हेड कांस्टेबल राधेश्याम, कांस्टेबल सुनील कुमार व विनय वर्मा, सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, अग्नि शमन विभाग की लीडिंग फायर मैन लक्ष्मीचंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत आरक्षी सुनील कुमार, गोपनीय कार्यालय के आरक्षी आरिफ, एंटी रोमियो टीम के आरक्षी राजा सिंह, यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, एसओजी टीम के उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह, आशीष सहरावत, मुख्य आरक्षी रामकुमार व अनिल यादव, आरक्षी आलोक त्यागी, पुरुषोत्तम यादव, दीपक बरगोती, इश्तयाक अली, जोगेंद्र, मनोज कुमार, आरक्षी चालक यशपाल सिंह व सचिन कुमार, यूपी 100 के आरक्षी अजीत कुमार, एलआइयू के निरीक्षक शिवहरि सिंह गौर, सोशल मीडिया सेल के आरक्षी शिशुपाल, आइजीआरएस सेल के आरक्षी दुष्यंत कुमार, एसपी सिटी कार्यालय पर तैनात आरक्षी अमित कुमार, सीसीटीएनएस सेल के कंप्यूटर आपरेटर मनीष कुमार उपाध्याय, रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रविंद्र कसाना, पैरवी सेल के उपनिरीक्षक नीरज तोमर, आंकिक शाखा के कांस्टेबल अवधेश कुमार, प्रधान लिपिक कांस्टेबल मुकेश लाल, रेडियो सेल के आरएसआइ रामनरेश वर्मा गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान मिला। इनके अलावा सभ्रांत नागरिक व पुलिस सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।

 

एसपी ट्रैफिक समेत नौ पुलिस कर्मी भी सम्मानित 

गणतंत्र दिवस की परेड के मौके पर एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र को डीजीपी का सिल्वर प्रसंशा चिह्न दिया गया। डीजीपी का सराहनीय सेवा सम्मान पाने वालों की सूची में निरीक्षक सत्यवीर सिंह, उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी ठाकुरदास, कांस्टेबल चालक मोहन सिंह यादव व जगपाल सिंह का नाम शामिल रहे। पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल अजीत कुमार, हेड कांस्टेबल  जसवंत सिंह व विनोद कुमार को भी सम्मानित किया गया। 

   

अमरोहा में एसपी सम्मानित 

अमरोहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा को प्लेटिनम डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया।

रामपुर में केंद्रीय मंत्री ने किया ध्वजारोहण 

रामपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर रामपुर में गांधी समाधि पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.