Move to Jagran APP

Poisonous liquor : मुरादाबाद मंडल के सम्‍भल में जहरीली शराब से जा चुकी है कई लोगों की जान, अब तक चल रही जांच

देश में एक के बाद एक अलग-अलग जनपदों में जहरीली शराब का कहर जारी है जिसके सेवन से लगातार मौतें हो रहीं हैं। एक दिन पूर्व अलीगढ़ जनपद में भी करीब 12 लोगों की मौत हुई है। इस जहरीली शराब के कहर से मंडल का सम्‍भल भी अछूता नहीं है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 29 May 2021 04:14 PM (IST)Updated: Sat, 29 May 2021 04:14 PM (IST)
Poisonous liquor : मुरादाबाद मंडल के सम्‍भल में जहरीली शराब से जा चुकी है कई लोगों की जान, अब तक चल रही जांच
जहरीली शराब के सेवन से कई स्थानों पर लोगों की मौत हुई है।

मुरादाबाद, जेएनएन। प्रदेश में एक के बाद एक अलग-अलग जनपदों में जहरीली शराब का कहर जारी है जिसके सेवन से लगातार मौतें हो रहीं हैं। एक दिन पूर्व अलीगढ़ जनपद में भी करीब 12 लोगों की मौत हुई है। इस जहरीली शराब के कहर से मंडल का सम्‍भल भी अछूता नहीं है। यहां पिछले कुछ समय से लगातार जहरीली शराब के सेवन से कई स्थानों पर लोगों की मौत हुई है।

loksabha election banner

इस वर्ष सबसे अधिक चर्चा में रहे गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सिमरई में 12 मार्च की रात्रि को भी जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी। इस गांव की प्रधान नीरज यादव आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए पिछले कई दिनों से दावत कर रहे थे और इसमें शराब का वितरण हो रहा था। इस दौरान मिली शराब पीने से गांव के कई लोगों की हालत खराब हो गई जिसमें मनोज, राजकुमार और रिशिपाल की मौत हो गई थी जबकि कई लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया जिन्हें बाद में स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पर्दाफाश क‍िया था क‍ि गांव के प्रधान पति कल्याण सिंह ने अपने दोस्त राकेश न‍िवासी गांव गणेशपुरा के साथ मिलकर केमिकल थिनर का प्रयोग करते हुए अवैध शराब बनाई थी। पुलिस के अनुसार गांव में वितरण के दौरान जब शराब खत्म हो गई तो राकेश ने जुनावई से थिनर खरीदा और उसमें पानी मिलाकर शराब बनाई, जिसे लोगों को पिला दिया, हालांकि राकेश ने पहले इसका सेवन किया था और आंखों में परेशानी होने पर इसे पीने से मना भी किया था। तीनों लोगों को आंखों में भी दिक्कत हुई थी। इस मामले में कुल आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई और छह को गिरफ्तार किया। साथ दो लोग अभी भी फरार है।

धनारी के नगला चतुरभानपर में भी दो की मौत

सम्‍भल के बहजोई में 17 फरवरी 2020 को धनारी के गांव नगला चतुर्भानपुर में रविवार की रात्रि कल्याण सिंह की बेटी की शादी थी। शादी समारोह में मेहमान आये हुये थे। कोतवाली गुन्नौर के गांव सैमला निवासी तौकी पुत्र भारत भी आया था। शादी समारोह की खुशी में कल्याण सिंह का चचेरा भाई उरमान पुत्र इंदर सिंह व तौकी पुत्र भारत ने गांव में कहीं से जहरीली शराब खरीदकर पी ली। शराब पीते ही तौकी व उरमान की हालत बिगडने लगी। जब तक परिजन उन्हें उपचार के लिये कहीं बाहर ले जाते। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा 25 मार्च 2018 को नखासा थाना क्षेत्र के पंखा गांव में दो लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें :-

अवैध संबंध : मुरादाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर पति को छत से फेंका, पत‍ि के सामने ही प्रेमी से करती थी मुलाकात

बेटे की शिकायत पर गुस्से से आग बबूला हुआ पति, चाकू से काटी पत्नी की नाक, जानिए आगे क्या हुआ

UP Police : मुरादाबाद पुलिस का खेल, घर से भागी युवती बरामद, कहानी में कई झोल, बाल कल्याण समिति ने उठाए सवाल

Moradabad Coronavirus News : दो महीने में ही खत्‍म हो गया एक साल का पेरासिटामोल, दवाओं की बढ़ती गई खपत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.