Move to Jagran APP

Panchayat Election 2021 : मतदाताओं के द‍िल में जगह बनाने के ल‍िए अनूठी पहल, टीम बनाकर जरूरतमंंदों को उपलब्‍ध करा रहे खून

Panchayat Election Village head Candidate Voter Blood Bonation विकास खंड भगतपुर टांडा क्षेत्र में युवा प्रत्याशी ने अनूठा तरीका निकाला है। उसने युवाओं की टीम बनाई है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है। घर-घर पहुंचकर लोगों का हाल जान रही है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 04:05 PM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 04:05 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : मतदाताओं के द‍िल में जगह बनाने के ल‍िए अनूठी पहल, टीम बनाकर जरूरतमंंदों को उपलब्‍ध करा रहे खून
चांदपुर ग्राम पंचायत के युवा उम्मीदवार ने बनाई रक्तदाताओं की टीम।

मुरादाबाद, जेएनएन। Panchayat Election Village head Candidate Voter Blood Bonation : त्रिस्तरीय चुनाव में नामांकन से पूर्व ही उम्मीदवार पूरा दमखम लगा रहे हैं। लोगों के दिल में जगह बनाने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं। लालच देने के लिए शराब बांटने के साथ पार्टियाें में लजीज व्यंजन खिलाए जा रहे हैं। मतदाताओं को खुश करने के लिए हर संभव कोशिश जारी हैं। इससे इतर विकास खंड भगतपुर टांडा क्षेत्र में युवा प्रत्याशी ने अनूठा तरीका निकाला है। उसने युवाओं की टीम बनाई है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है। घर-घर पहुंचकर लोगों का हाल जान रही है। किसी के गंभीर रूप से बीमार होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम करते हैं। जरूरत पड़ने पर टीम रक्तदान भी करती है। ऐसा अब से नहीं लॉकडाउन लगने के बाद से जारी है।

loksabha election banner

ग्राम पंचायत चांदपुर रिजवान हुसैन वफाती की टीम लॉकडाउन के दौरान सक्रिय हुई थी। इस दौरान जब सब कुछ बंद था तभी से टीम ने गांव में बीमार होने वाले लोगों को अपने वाहन से मुरादाबाद के अस्पतालों में ले जाकर उपचार करने की व्यवस्था शुरू की। इस दौरान करीब 20 से अधिक मरीजों के लिए रक्तदान कर उनकी जान भी बचाई। यह सिलसिला चुनाव नजदीक आने के साथ भी जारी है। रिजवान वफाती हुसैन कहते हैं कि उन्होंने ग्राम पंचायत चांदपुर को अपनी कर्म भूमि मान रखा है, पंचायत का रहने वाला हर व्यक्ति उनके परिवार का हिस्सा है। रिजवान वफाती हुसैन का कहना है कि ग्राम पंचायत में हर पांच साल पर बहुत से प्रत्याशी मैदान में आते हैं और चुनाव जीत जाते हैं वे प्रधान बनकर काम करते हैं। जो हार जाते हैं, वह घर बैठ जाते हैं, लेकिन गांव के विकास में सहयोग नहीं करते। अगर सभी लोग अपने गांव के विकास में सहयोग करें तो निश्चित ही गांव की सड़कें, स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा शहर जैसी हो जाएंगी। गांव में सरकारी योजनाओं को लागू कर रोजगार की व्यवस्था की जा सकती है। किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इससे मन को सुकून मिलता है। जीत हार अपनी जगह पर यह काम वह करते रहेंगे। ग्राम पंचायत चांदपुर में करीब 5700 मतदाता हैं। इन्हें रिझाने में आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।

रोजा तोड़कर टीम ने किया था रक्तदान

पिछले साल रमजान में महीना था और गांव की एक हिंदू महिला को बच्चे को जन्म देते समय अधिक रक्त निकल जाने से उसके महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी तब भी रिजवान वफाती हुसैन ने अपनी टीम के सदस्यों को अस्पताल लेजाकर अपने रोजा तोड़कर उस महिला को खून दिया था।

यह भी पढ़ें :-

Panchayat Election 2021 : एंबुलेंस में शराब भरकर ले जा रहे थे तस्‍कर, पुलिस ने रोका तो बोले-सर इमरजेंसी है, तलाशी के बाद पुलिस कर्मी भी रह गए हैरान

सम्‍भल के द‍िलजले को गैंगस्टर कोर्ट ने दी दो साल की सजा, पांच हजार रुपये जुर्माना भी देना होगा

प्रधान पद का प्रत्‍याशी बोला-मैंने पुलिस को घूस दे दी है, हमारे अलावा अन्‍य क‍िसी के नहीं पड़ेंगे फर्जी वोट, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज रामपुर में आएंगे, चुनाव संचालन समिति की लेंगे बैठक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.