Move to Jagran APP

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद की 62 नई ग्राम पंचायतों के खाते खुले, सचिव तैनात

Panchayat elections in Moradabad परिसीमन के दौरान जिले में बनी 62 नई ग्राम पंचायतों के खाते खुलवा दिए गए हैं। इन ग्राम पंचायतों पर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सचिवों की तैनाती भी कर दी है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 05:02 PM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 05:02 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद की 62 नई ग्राम पंचायतों के खाते खुले, सचिव तैनात
प्रधानी के चुनाव से पहले आ सकती है एक किस्त।

मुरादाबाद, जेएनएन। परिसीमन के दौरान जिले में बनी 62 नई ग्राम पंचायतों के खाते खुलवा दिए गए हैं। इन ग्राम पंचायतों पर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सचिवों की तैनाती भी कर दी है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि प्रधानी के चुनाव से पहले सरकार ग्राम पंचायतों के लिए धनराशि जारी कर सकती है।

loksabha election banner

नई ग्राम पंचायतों के नाम से भी धनराशि आएगी। इससे विकास का काम शुरू होगा, मुरादाबाद ब्लॉक की नई ग्राम पंचायत अवक्करपुर व धनपुरा में महेंद्र सिंह, रूपपुर बहादुरपुर में विकास चतु‌‌र्वेदी, चकबेगमपुर में मनोज कुमार सिंह, बसंतपुर रामराय में आमोद कुमार, मुस्तुफाबाद में जितेंद्र कुमार सिंह, ककरघटा में निशा यादव, शाहआलमपुर में रूचि, गजरौला नानकबाड़ी में एमपी सिंह, हटहट में सपना, टाहनायक में नरेश कुमार सिंह, हसनगंज में योगेद्र सिंह, मुड़िया मलूकपुर एहतमाली, बिनावाला में अथर फहीम, हिरनखेड़ा में रविपाल, जगरम्पुरा में दयाराम, हला नगला, समदाराम सहाय में दीपक सैनी, डांडी दुर्जन जरीफ, नेकपुर, वाजिदपुर तिगरी, जैतपुर में विनय आशीष, करिया नगला सानी, चकलौहरा और सकतपुरा में राहुल नरेंद्रपुर में नीरज कुमार, चकरपुर में तरन्नुम आरा, चूहा नगला में संजीव कुमार, खतापुर में राशिद, देहरी जुम्मन में अनुज प्रथम, शेरपुर एतमादपुर सूरज नायक, संजरपुर सुल्तानपुर में अनुज द्वितीय, चकहमीपुर में अजयपाल, ईसापुर में रामप्रकाश, अब्दुल्लापुर में सत्यपाल, उदयपुर चन्दन में विवेक कुमार, सुनारी में राजीव कुमार, जाफरपुर में अंकित कुमार, ताहरपुर दोयम, जानकपुर में रामप्रकाश, भीकनपुर बघा में कुलवीर यादव, आरीखेड़ा में चंद्रप्रकाश सिंह, नरसरा, नरुखेड़ा में जबर सिंह, नूरुद्दीनपुर गंज संजीव चौधरी, भूड़ावास नीरज कुमार, भूड़ा में जयपाल सिंह, अल्लीपुर ज्यौंडरा में कौसर अली, मोहिद्दीनपुर में रजत पुष्कर, दारापुर में जयलाल शर्मा, मानावाला में मुकेश यादव, विजयरामपुर में मयंक भारद्वाज, हसूपुरा में अमर सिंह, गजरौला जयसिंह में नूरसबा, भूड़, त्रिखूटी में शमीम, मुस्तफापुर मझरा खंडसाल में सचिन, सुल्तापुर खद्दर में केशव, महेशपुर में सुरेंद्र भारती, चटकाली में जकी अहमद, नहटोर में कुल गौरव और आदमपुर में लोकेंद्र सिंह की बतौर ग्राम विकास अधिकारी तैनाती हुई है। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी नई ग्राम पंचायतों के खाते खुलवा दिए गए हैं। धनराशि आते ही नई ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.