Move to Jagran APP

मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित बच्चों को पांच मिनट में उपलब्ध हो जाएगी आक्सीजन, माकड्रिल में सभी व्यवस्थाएं मिलीं ठीक

Oxygen available to corona infected children in Moradabad कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए मुरादाबाद में एल टू अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। यहां पर संक्रमित बच्चों को पांच मिनट में इलाज के साथ आक्सीजन उपलब्ध कराए जाने की पूरी व्यवस्था है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Sat, 28 Aug 2021 10:40 AM (IST)Updated: Sat, 28 Aug 2021 10:40 AM (IST)
माकड्रिल के तहत एल टू अस्पताल का कोरोना इलाज की तैयारी को परखा।

मुरादाबाद, जेएनएन। Oxygen available to corona infected children in Moradabad : कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए मुरादाबाद में एल टू अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। यहां पर संक्रमित बच्चों को पांच मिनट में इलाज के साथ आक्सीजन उपलब्ध कराए जाने की पूरी व्यवस्था है।शुक्रवार को अस्पताल की व्यवस्था परखने के लिए हुई माकड्रिल में सबकुछ ठीक मिला। हालांकि कर्मचारियों की कमी के साथ कुछ अन्य छोटी-छोटी कमियां मिली हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने जल्द दूर करने के लिए कहा है।

loksabha election banner

कोरोना के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए सरकार ने सभी जिले में कोरोना रोगियों के इलाज के लिए एल टू अस्पताल बनाया है। मुरादाबाद में भी जिला अस्पताल परिसर में यह अस्पताल है। यहां 30 शैय्या वाले बच्चों का और 30 शैय्या वाला बड़े के इलाज के लिए गहन चिकित्सा कक्ष और 40 शैय्या वाला सामान्य वार्ड बनाया हुआ है। शुक्रवार को दोपहर में शासन द्वारा नामिक संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. एनके चावला पहुंचे और कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए इलाज की तैयारी का माकड्रिल किया।

कोरोना संक्रमित बच्चें की सूचना मिलते ही 15 मिनट में एम्बुलेंस बच्चे घर पहुंच जाएगा और मझोला से एल टू अस्पताल दस मिनट में पहुंच जाएगी। बच्चे के पहुंचते ही बच्चों का आक्सीजन आदि का जांच कर पांच मिनट में आक्सीजन के साथ ही इलाज शुरू कर दिया जाएगा। एल टू अस्पताल में इलाज के लिए सभी दवाई उपलब्ध मिला है। इलाज करने वाले चिकित्सकों व स्टाफ के लिए सुरक्षा कवच उपलब्ध पाया।

कोरोना संक्रमित बच्चे व व्यक्ति की फेफड़े की जांच के लिए चलित कलर एक्सरे मशीन को ठीक पाया।एल टू अस्पताल में सफाई के लिए तीन कर्मचारी तैनात था। चार मंजिल अस्पताल में तीन सफाई कर्मचारी कम है। इसी तरह के दो चिकित्सक मिले। कोरोना संक्रमण के फैलते ही बाल रोग विशेषज्ञ तैनात करने के लिए पैनल बना हुआ पाया। रोगियों को खाना उपलब्ध कराने के लिए काफी कम बजट उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित गंभीर बच्चों को कम समय में एल टू अस्पताल तक लगाने के लिए ग्रीन चैनल बनाया जाएगा। सीएमओ ग्रीन चैनल बनाने के लिए एसएसपी को पत्र देगा और एसएसुपी यातायात रोक कर रोगियों को लाने के लिए रास्ता बनाएगा। माकड्रिल में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग, एल टू के प्रभारी डा. संदीप बेलबाल, डा. प्रवीण शाह, प्रवीन श्रीवास्तव प्रमुख रुप से उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.