Move to Jagran APP

Oxygen deficiency in Moradabad : ऑक्‍सीजन म‍िलने में है कोई परेशानी तो कंट्रोल रूम में कर‍िए फोन

होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना के मरीजों को आक्सीजन गैस के आपूर्ति की सुविधा के लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। गैस मिलने में किसी भी तरह की दिक्कत हो तो फोन मिला दीजिए। यहां से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 06 May 2021 02:32 PM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 02:32 PM (IST)
Oxygen deficiency in Moradabad : ऑक्‍सीजन म‍िलने में है कोई परेशानी तो कंट्रोल रूम में कर‍िए फोन
कंट्रोल रूम से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

मुरादाबाद। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना के मरीजों को आक्सीजन गैस के आपूर्ति की सुविधा के लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। गैस मिलने में किसी भी तरह की दिक्कत हो तो फोन मिला दीजिए। यहां से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

loksabha election banner

मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने बताया कि विकास भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसमें दाे पाली में कर्मचारी मौजूद रहेंगे। पहली पाली में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक और दूसरी पाली में शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वह विकास भवन के 0591-2970587 पर काल रिसीव करेंगे। इसके अलावा उनके प्राइवेट नंबर भी काल की जा सकती है। कर्मचारियों को काल करने के वाले से धैर्यता के साथ बात करनी है। आज से कंट्रोल रूम सुचारू रूप से चालू  हो चुका है। किसी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

पहली पाली के कर्मचारी

अरुण कुमार, कंप्यूटर प्रोग्रामर, डीआरडीए ,मोबाइल 7505198497

नरपाल सिंह, आशुलिपिक. कार्यालय डीडीओ, मोबाइल- 7906514928

दूसरी पाली के कर्मचारी

कमलेश गौतम, एपीओ, मनरेगा सेल, मोबाइल-8279910768

मनोज सिंह, वरिष्ठ सहायक, डीडीओ, मोबाइल-8273650079


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.