Move to Jagran APP

अब कक्षावार भेजा जाएगा मिड-डे-मील का पैसा, जानिए बेसिक शिक्षा विभाग के नए नियम

Mid-day meal बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्‍कूलों में दोपहर के भोजन के इंतजाम के लिए नई व्‍यवस्‍था की जा रही है। अब इसी के अनुसार वितरण होगा।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 28 Jul 2020 09:25 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jul 2020 09:25 AM (IST)
अब  कक्षावार भेजा जाएगा मिड-डे-मील का पैसा, जानिए बेसिक शिक्षा विभाग के नए नियम
अब कक्षावार भेजा जाएगा मिड-डे-मील का पैसा, जानिए बेसिक शिक्षा विभाग के नए नियम

मुरादाबाद (प्रांजुल श्रीवास्तव)। लॉकडाउन व ग्रीष्मकालीन सत्र का मिड-डे-मील का पैसा अब बच्चों के अभिभावकों के खातों में कक्षावार भेजा जाएगा। इसके लिए प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा छह के बच्चों को सबसे पहले लाभान्वित किया जाएगा। अभी तक जिले में 36601 बच्चों के अभिभावकों व 40332 बच्चों को खाद्यान का वितरण किया जा चुका है। मुरादाबाद के 1526 स्कूलों में कुल 1,98,782 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से 36601 बच्चों के अभिभावकों के खातों में पैसा व 40332 छात्रों को अब तक खाद्यान वितरित किया जा चुका है।

loksabha election banner

4.44 करोड़ की है जरूरत

मिड-डे-मील का पैसा अभिभावकों के खातों में भेजने के लिए 1,98,782 बच्चों के सापेक्ष 8.60 करोड़ रुपये की जरूरत है। लेकिन, अभी तक शासन की ओर से जिले को 4.16 करोड़ का ही बजट प्राप्त हुआ है। ऐसे में अभी जिले को 4.44 करोड़ की दरकार है।

केंद्रीय टीम ने जानी हकीकत

मुरादाबाद में मिड-डे-मील का पैसा अभिभावकों के खातों में भेजे जाने के बाद हाल ही में केंद्रीय टीम ने मुरादाबाद जिले की हकीकत जानी थी। जिला समन्वयक मिड-डे-मील अखिलेश सागर ने बताया कि उप्र में इसके लिए मुरादाबाद को ही चुना गया था।

इतने बच्चे हुए लाभान्वित

खाद्यान वितरण

प्राथमिक स्कूल - 22786

उच्च प्राथमिक स्कूल - 17546

इतने के खातों में पहुंचा पैसा

प्राथमिक स्कूल - 19145

उच्च प्राथमिक स्कूल - 17456

लॉकडाउन व ग्रीष्मकालीन अवधि का पैसा बच्चों के खातों में पहुंचना शुरू हो गया है। कई बच्चों के खातों में पैसा पहुंच भी चुका है। हम विद्यालयों के खातों में शेष धनराशि का प्रयोग भी कर रहे हैं, जिससे जल्द से जल्द बच्चे लाभान्वित हो सकें।

- योगेंद्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.