Move to Jagran APP

Night curfew in Moradabad : नाइट कर्फ्यू लगते ही शहर में छाया सन्नाटा, 10 बजते ही ग‍िरने लगे दुकानों के शटर

काेरोना संक्रमण पर बचाव के लिए प्रशासन के नाइट कर्फ्यू के फैसले के बाद शुक्रवार को रात के दस बजते ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा छा गया। पुलिस सड़कों पर उतर आई। शहर की नाइट लाइफ बंद हो गई।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 06:57 AM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 06:57 AM (IST)
Night curfew in Moradabad : नाइट कर्फ्यू लगते ही शहर में छाया सन्नाटा, 10 बजते ही ग‍िरने लगे दुकानों के शटर
कुछ लोगों पर रात को कार्रवाई भी की गई।

मुरादाबाद, जेएनएन। काेरोना संक्रमण पर बचाव के लिए प्रशासन के नाइट कर्फ्यू के फैसले के बाद शुक्रवार को रात के दस बजते ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा छा गया। पुलिस सड़कों पर उतर आई। शहर की नाइट लाइफ बंद हो गई। देर रात तक गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा छा गया। सिनेमा हालों में भी नाइट शो नहीं दिखाए गए। दूधिया रोशनी से जगमग रहने वाले वेब सिनेमा हाल परिसर में चहल पहल नहीं रही। नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर निकलने वाले लोगों को समझाकर पुलिस ने घर भेजा। कुछ लोगों पर रात को कार्रवाई भी की गई।

loksabha election banner

शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से डीएम राकेश कुमार सिंह ने जैसे ही नाइट कर्फ्यू की घोषणा की, इंटरनेट मीडिया के जरिए शहर के लोगों को इसकी जानकारी हो गई। इसकी वजह से व्यापारियों ने दिन से ही दुकानों को समय से बंद करन की तैयारी कर ली थी। शुक्रवार को जागरण की टीम नाइट कर्फ्यू को लेकर तैयारियां देखने निकली। इस दौरान दीनदयाल नगर के पास आपाधापी होने की वजह से रात आठ बजे जाम लगा था। पुलिस जाम खुलवाने में लगी हुई थी। मुहल्ला बारादरी में दुकानें खुलीं थीं। लेकिन, दुकानदार जल्दबाजी में थे। यहां खाने के होटल पर ग्राहकों को जल्द निपटाने की कोशिश हो रही थी। इस बीच गंज बाजार की सर्राफा मार्केट का नजारा बिल्कुल अलग था। ज्यादातर दुकानें बंद थीं। एक-दो सर्राफ ही दुकानें खोले बैठे थे। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि हमारी अपील पर रात आठ बजे ही बाजार बंद हो गया है। शहर का दिल कहे जाने वाले टाउनहाल चौराहे की दुकानें भी नौ बजे तक खुली थीं। लेकिन, जैसे ही दस बजे धड़ाध़ड़ दुकानों के शटर गिरने लगे। कोतवाली क्षेत्र के लाल मस्जिद इलाके में परचून की दुकान पर भीड़ लगी थी। लेकिन, दस बजते ही दुकानदार ने शटर गिरा दिया। कटरा नाज बाजार में दस बजने से पहले ही सन्नाटा छाया हुआ था। नाइट कर्फ्यू लागू होते ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया। कांठ रोड पर पीलीकोठी के पास पुलिस तैनात थी। पूरे रोड पर सन्नाटा छाया रहा। इंपीरियल तिराहे से बुधबाजार की तरफ जाने वाली सड़क पर आवाजाही बिल्कुल बंद थी। दिल्ली रोड पर निकले वाहन चालकों को पुलिस ने रोककर समझाकर घर भेज दिया। रात के अड्डों पर भी नहीं पहुंचे लोग शहर के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां रोजाना ही अड्डेबाजी होती थी। पुराने शहर में तहसील स्कूल पर चाय पीने के लिए दोस्तों भी भीड़ लगी रहती है। यहीं एक-दो घंटे गपशप करने के बाद लोग घर चले जाते हैं। इंदिरा चौक स्थित मशहूर होटल पर नॉनवेज के शौकीनों की भीड़ जमा रहती थी। लेकिन, रात दस बजे के बाद यहां सन्नाटा हो गया। रोजवेज बस अड्डा, नवाबपुरा, इस्लामनगर, करूला, जाहिद नगर, जामा मस्जिद चौराहा, मकबरा, लंगड़े की पुलिया, असालतपुरा, हिमगिरी कॉलोनी, हरथला में भी अड्डेबाजी वाले स्थानों पर रात दस बजते ही सन्नाटा हो गया।

यह भी पढ़ें :-

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में डीएम समेत 113 कोरोना संक्रमित, संक्रमण से एक महिला की मौत

Night curfew in Moradabad : ज‍िले में नाइट कर्फ्यू लागू, अनावश्‍क बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई, ये सेवाएं रहेंगी जारी

Moradabad Coronavirus News : टीका लगने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मचारी हो गया कोरोना संक्रमित, प‍िछले साल भी हुआ था बीमार

Panchayat Election 2021 : ​​​​​एंबुलेंस में शराब भरकर ले जा रहे थे तस्‍कर, पुलिस ने रोका तो बोले-सर इमरजेंसी है, तलाशी के बाद पुलिस कर्मी भी रह गए हैरान

COVID-19 in UP: मुरादाबाद में सड़क पर उतरे 'यमराज', लोगों से मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अपील


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.