Move to Jagran APP

खेल दिवस पर मुरादाबाद में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, सोनकपुर स्टेडियम में जीआइसी की हाकी रहा दबदबा

National Sports Day News खेल दिवस एवं हाकी के जनक मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर शहर में कई जगह खेलों के आयोजन हुए। सोनकपुर स्टेडियम में हाकी की प्रतियोगिता हुई जबकि फुटबाल बैडमिंटन एथलीट समेत अन्य खेलों में मैत्री मैच हुए।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Mon, 30 Aug 2021 02:40 PM (IST)Updated: Mon, 30 Aug 2021 02:40 PM (IST)
खेल दिवस पर मुरादाबाद में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, सोनकपुर स्टेडियम में जीआइसी की हाकी रहा दबदबा
हाकी, फुटबाल, बैडमिंटन समेत कई खेलों के हुए आयोजन।

मुरादाबाद, जेएनएन। National Sports Day News : खेल दिवस एवं हाकी के जनक मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर शहर में कई जगह खेलों के आयोजन हुए। सोनकपुर स्टेडियम में हाकी की प्रतियोगिता हुई जबकि फुटबाल, बैडमिंटन, एथलीट समेत अन्य खेलों में मैत्री मैच हुए। सोनकपुर स्टेडियम में अंडर-14 हाकी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसमें जीआइसी ग्रीन, अतहर खां हाकी सोसाइटी, सोनकपुर स्टेडियम, जीआइसी हाकी नर्सरी, समर कैम्प बालक हाकी टीम खेलीं। इसमें हाकी का फाइनल मैच जीआइसी ग्रीन व अतहर खां हाकी सोसाइटी टीम के बीच हुआ। जिसमें जीआइसी ग्रीन टीम ने यह मैच 4-2 से जीत लिया।

loksabha election banner

टीम जीआइसी की ओर से वंश ने एक, अरकान ने दो, अदनान मिर्जा ने एक-एक गोल किया। अतहर खां हाकी सोसाइटी की ओर से हम्ममाद व ध्रुप ने एक-एक गोल किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों में जीआइसी ग्रीन के शिवम, मुहम्मद शावेज, अरकान, वशं, अदनान, विशाल राजपूत, जतिन दिवाकर, पालू कश्यप, मुहम्मद अरहान खान, मुहम्मद फैजल, जीशान खान, हसन खान, ध्रुव, आदित्य, हामाद, मुहम्मद कैफ रहे।

उप विजेता टीम के खिलाड़ियों में अतहर खां हाकी सोसाइटी के गजशरफ समीर, अक्षय, लारेब, हामिद मिर्जा, सय्यद तकी, स्वयं श्रीवास्तव, मुहम्मद विशाल, मुहम्मद अकदस, जतिन दिवाकर, यकजान मनान, अवसार, अब्ुदल, वासिद, आरीब वजीम, ध्रुव रहे। निर्णायक अमित, मुहम्मद कपिल, मुहम्मद कामिल, नागेंद्र सिंह, मुहम्मद बासित, कुशल किशोर ने किया। हैंडबाल में हिस्सा लिया। फाइनल मैच मुरादाबाद स्टेडियम और मुरादाबाद सीनियर टीम के बीच हुआ।

स्टेडियम की टीम क ओर से अमित ने छह, बलवंत ने चार, संजू ने दो, कौशल ने एक, मक्शन ने एक, रजत ने एक गुल 15 गोल किए। फुटबाल मैत्री मैच में मुरादाबाद स्पोर्टस स्टेडियम और टांडा क्लब के बीच खेला गया। स्पोर्टस स्टेडियम ने 7-2 से मैच जीत लिया। मुरादाबाद की ओर शादाब ने दो मोरिश ने एक, फरमान ने दो, गोल व पीटर ने एक गोल किया। टांडा क्लब की ओर से नईम व जुबैर ने एक-एक गोल किया।

अम्पायर व निर्णायक इसरार, विमल कुमार, अफजाल मौजूद रहे। बास्केट बाल में सोनकपुर स्टेडियम व एसएनबीएन क्लब के बीच खेला गया। सोनकपुर स्टेडियम ने मैच 44-42 से जीत लिया। सोनकपुर स्टेडियम की ओर से जितेंद्र ने 21 प्वाइंट, अमित ने 11 तथा एनएनबीए क्लब की ओर से अनुज ने 15 प्वाइंट, सौरभ ने 12 ने सबसे ज्यादा प्वाइंट किए। मैच के अम्पायर्स हिमांशु सिंह, नीलेश कुमार पांडे, मुहम्मद नदीम, शिवम भारती रहे। सिविल जज नितवन निगम, अतहर खां हाकी सोसाइटी की ओर से पुरूस्कृत किया गया।

इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी त्यागी, जिला व्यायाम शिक्षक गंगा सरन, वर्षा भटनागर, रमेश चंद्र का सहयोग रहा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, जिला हाकी संघ के सचिव इकबाल खां, अजय विक्रम पाठक समेत अन्य मौजूद रहे।

बैडमिंटन में अनमोल व सार्थक प्रथमः जीजी हिंदू कालेज में भी हुए खेल अंडर-14 व अंडर-19 बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रभारी वंश बहादुर के निर्देशन में हुए खेलों में अंडर-14 में अनमोल पाल प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय और श्याम सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 में सार्थक कौशल ने प्रथम, राज ने द्वितीय व मुहम्मद जैद आलम ने तीसरा स्थान पाया। विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य डा.कुलदीप बरनवाल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संवालन क्रीड़ाध्यक्ष वंश बहाुदर ने किया।

दौड़ प्रतियोगता में बहाया पसीनाः शहीद भगत सिंह डिफेंस अकादमी मुरादाबाद की ओर से दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें 100, 400, 800, 1600 मीटर की दौड़ कराई गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अभय चौधरी, सतवीर चाहल, चंद्रपाल, अमन पंडित, प्रशांत चौधरी, रवि कुमार मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.