Move to Jagran APP

मुरादाबाद में सर्दी का 12 साल का रिकार्ड टूटा, तापमान पहुंचा पांच डिग्री सेल्सियस, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

Today Moradabad Weather News Update मुरादाबाद में गुरुवार को को कड़ाके सर्दी रही। जिसने 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री तक पहुंच गया। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Fri, 14 Jan 2022 08:40 AM (IST)Updated: Fri, 14 Jan 2022 08:40 AM (IST)
मुरादाबाद में सर्दी का 12 साल का रिकार्ड टूटा, तापमान पहुंचा पांच डिग्री सेल्सियस, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान
हाड़ कपाने वाली सर्दी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित, दिन में गली-मुहल्ले, चौराहों पर जलते नजर आए अलाव

मुरादाबाद, जेएनएन। Today Moradabad Weather News Update : मुरादाबाद में सर्दी ने 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। नए साल का सबसे सर्द दिन गुरुवार को रहा। इस दिन न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री तक पहुंच गया। हाथ-पैर सुन्न हो गए। ठिठुरन बढ़ने से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। हर गली, चौराहे व सड़क पर अलाव जलाकर लोग तापते नजर आए। करीब 3.30 बजे हलकी सी धूप निकली लेकिन, बेजान होने से शरीर को कोई राहत नहीं मिली। धूप नहीं निकलने से हाथ पैर सुन्न हो गए।

loksabha election banner

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 जनवरी तक मौसम सर्द रहेगा। इसके बाद ही मौसम में थोड़ा सुधार आएगा। हालांकि अभी बारिश नहीं होगी। लेकिन, 21 जनवरी तक अच्छी ठंड रहेगी। यह ठंड सेहत के लिए खतरनाक भी बताई जा रही है। सर्दी, खांसी, बुखार इस सीजन में तेजी से बढ़ रहा है। कोहरा छाए रहने से सुबह वाहनों को लाइट जलाकर गुजरना पड़ा। मसूरी समेत कई पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्द ठिठुरन बढ़ी है। धूप, हवा, ठिठुरन के कारण कामकाजी लोग ही घर से बाहर निकल रहे हैं। सुबह का सैर सपाटा लोगों ने बंद कर दिया है।

सोनकपुर स्टेडियम में भी खिलाड़ियों की संख्या भी सुबह बहुत कम है। दस्ताने, कैप, इनर वियर, जैकेट समेत लोग पूरी तरह सर्दी से बचने के लिए घर से निकल रहे हैं। दफ्तरों में भी अलाव, रूम हीटर के साथ कर्मचारी काम कर रहे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के अलावा तीन दिन पहले बारिश में ओला भी पड़ने से भी सर्दी बढ़ी है। सर्दी बढ़ने से बाजार में अंडे का फंडा सहारा बना है। इन दिनों अंडे की बिक्री भी दस गुना तक बढ़ी है। तिल, लड्डू, गजक समेत कई चीजें शरीर को गर्म करने वाली ज्यादा बिक रही हैं।

12 साल में सर्दी का रिकार्ड

वर्ष न्यूनतम अधिकतम

2011 11 14

2012 14 21

2013 06 12

2014 14 21

2015 14 20

2016 13 23

2017 13 24

2018 09 15

2019 05 21

2020 10 22

2021 09 21

2022 05 17


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.