Move to Jagran APP

रोजगार सृजन में मुरादाबाद पहले स्थान पर

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत रोजगार और स्वरोजगार के सृजन को लेकर बुधवार को आंकड़े जारी किए गए। प्रदेश के सभी जिलावार स्थिति को स्पष्ट किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 02:45 AM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2020 02:45 AM (IST)
रोजगार सृजन में मुरादाबाद पहले स्थान पर
रोजगार सृजन में मुरादाबाद पहले स्थान पर

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश शासन की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत रोजगार और स्वरोजगार के सृजन को लेकर बुधवार को आंकड़े जारी किए गए। प्रदेश के सभी जिलावार स्थिति को स्पष्ट किया गया है। मुरादाबाद मंडल में नए रोजगार सृजन के मामले में बिजनौर सबसे आगे रहा तो अमरोहा दूसरे नंबर। जबकि औद्योगिक क्षेत्र में सबसे बड़ा जिला होने के बाद भी मुरादाबाद तीसरे स्थान पर रहा।

loksabha election banner

कोरोना के कारण भारत सहित विश्वभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। भारत में लॉकडाउन के कारण बंद हुई औद्योगिक गतिविधियों के चलते रोजगार के लिए संकट खड़ा हुआ था। अनलॉक होने के बाद औद्योगिक गतिविधियों धीरे-धीरे आगे बढ़ीं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत पैकेज की घोषणा की गई। इसके तहत नई इकाईयां लगी। साथ रोजगार का सृजन भी हुआ। मुरादाबाद मंडल में शामिल जिलों में अगर आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत खुली इकाईयों की संख्या की बात की जाए तो मुरादाबाद पहले स्थान पर रहा। मुरादाबाद में 6600 यूनिट लगाई गईं और इतने ही लोगों को रोजगार मिला।पहले से चल रही योजनाओं के तहत उतने लोगों ने लाभ नहीं उठाया, जितना आत्मनिर्भर भारत के तहत लोगों ने रोजगार शुरू किया। सूची के अनुसार नई यूनिटों लगाने और रोजगार सृजन के आंकड़ों के अनुसार अमरोहा पहले स्थान पर रहा। अमरोहा में 7049 यूनिट लगीं और 28,196 लोगों को इन यूनिट में रोजगार मिला है। मुरादाबाद मंडल में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार में मुरादाबाद सबसे आगे रहा। मुरादाबाद में 1358 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिला। 1251 श्रमिकों को रोजगार देकर सम्भल दूसरे, रामपुर तीसरे और अमरोहा चौथे स्थान पर रहा है। नई इकाईयां लगाने के मामले में बिजनौर सबसे आगे है। यहां 12,260 यूनिट लगी हैं और इनमें 49040 लोगों को रोजगार मिला है। वहीं अमरोहा में लगी 7049 नई इकाईयों में 28196 लोगों को रोजगार मिला। तीसरे स्थान पर रहे मुरादाबाद में 5482 नई यूनिट लगीं और 21,927 नए लोगों को रोजगार का द्वारा खुला। मुरादाबाद में उद्यम स्थापित करने के लिए स्थितियों को बेहतर बनाया गया। सिगल विडो सिस्टम के जरिए प्रक्रिया आसान की गईद, इससे लोगों ने अपना रोजगार शुरू कर दूसरों को भी रोजगार दिया है।

अनुज कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र जनपद वर्तमान इकाईंया नई इकाईयां नई इकाईयों में रोजगार आत्मनिर्भर भारत से लगी यूनिट

मुरादाबाद 16512 5482 21927 6600

अमरोहा 432 7049 28196 4192

रामपुर 4235 4067 16269 5515

सम्भल 2100 3173 12692 3379


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.