राम का मुकुट और हनुमान की गदा चोरी, मुरादाबाद के रामलीला मैदान के कमरे में बदमाशों ने की चोरी
Lord Ram Crown Stolen मुरादाबाद में बदमाशों ने मझोला थाना क्षेत्र में रामलीला मैदान में टीनशेड के कमरे से रामलीला के सामान को चोरी कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर राम तलैया चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Crime News : चोरों ने रामलीला कमेटी के सामान को भी नहीं छोड़ा। बुधवार को मझोला थाना क्षेत्र में रामलीला मैदान में टीनशेड के कमरे से रामलीला के सामान को चोरी कर लिया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर राम तलैया चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। रामलीला कमेटी अध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लाइन पार मैदान में दशकों से रामलीला का आयोजन होता आ रहा है।
दशहरे पर रामलीला का भव्य आयोजन होता है और इसके बाद सामान पैक करके रख दिया जाता है। बुधवार को रामलीला मैदान में बने कमरे का ताला टूटे होने की जानकारी रामलीला कमेटी को मिली। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी कि पीतल से बने सामान धनुष, मुकुट, गदा के साथ तलवार चोरी हो गई है। मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि चोरी कब हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। लेकिन, रामलीला कमेटी का सामान चोरी होने जानकारी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर सामान बरामद करने की कार्रवाई की जाएगी। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का दावा है कि लगभग दो लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है।
Edited By Samanvay Pandey