Move to Jagran APP

कोरोना काल में लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ तीन फीसद प्रति माह वसूली कर पाया मुरादाबाद नगर निगम

Moradabad Municipal Corporation News नगर निगम पांच महीने में तीन फीसद के हिसाब से भी टैक्स वसूली नहीं कर पाया है। आय के स्रोतों पर कोरोना का ग्रहण ऐसा लगा कि निगम को सिर्फ शासन से मिलने वाली निधि पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Sun, 12 Sep 2021 03:40 PM (IST)Updated: Sun, 12 Sep 2021 03:40 PM (IST)
कोरोना काल में लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ तीन फीसद प्रति माह वसूली कर पाया मुरादाबाद नगर निगम
अप्रैल 2021 से अगस्त तक नौ करोड़ रुपये ही वसूल पाया भवन कर।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Municipal Corporation News : नगर निगम की टैक्स वसूली में हालत खस्ता है। पांच महीने में तीन फीसद के हिसाब से भी टैक्स वसूली नहीं हो पाई है जबकि 12 करोड़ रुपये तक वसूली हो जाती थी। आय के स्रोतों पर कोरोना का ग्रहण ऐसा लगा कि निगम को सिर्फ शासन से मिलने वाली 15वें वित्त की निधि और राज्य वित्त आयोग की निधि पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। राज्य वित्त आयोगी निधि हर महीने आती है लेकिन, उसमें तीन करोड़ रुपये कोरोना काल के दौरान एक साल से कटकर आ रहा है।

loksabha election banner

भवनकर, जलकर, खोखा लाइसेंस, होर्डिंग्स, पार्किंग, जुर्माना, रिक्शा लाइसेंस, दुकानों का किराया समेत कई मद हैं, जिनसे आय होती है। सालाना 41 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन, अप्रैल से अगस्त तक पांच महीने में नौ करोड़ रुपये ही निगम के हाथ लगे हैं। अब सात महीने में 32 करोड़ रुपये वसूलने की चुनौती है। शासनादेश के तहत अप्रैल से जुलाई तक पांच फीसद व अगस्त से 10 फीसद वसूली होनी चाहिए। कर अधीक्षकों समेत उनके अंतर्गत वसूली करने वाले राजस्व निरीक्षक अपने लक्ष्य को पूरा प्रति माह पूरा नहीं कर पा रहे हैं। रिपोर्ट तेजप्रकाश सैनी-

फरवरी 2021 तक विभिन्न मदों में आय

भवन कर- 1304.63

जलकल - 860.70

प्रेक्षाग्रहकर 0.31

सीवर कर 1.63

कुल योग 2167.27

फरवरी 2021 तक दुकानों का प्रीमियम ही नहीं मिलाः नगर निगम की रिपोर्ट पर नजर डालें तो फरवरी 2021 तक दुकारों का कोई प्रीमियम नहीं मिला है। यही नहीं नजूल भूमि में भी शून्य रहे। नगर निगम की भूमि पर कब्जे हो रहे हैं। लेकिन, फरवरी तक कोई भूमि बेचकर भी आय नहीं की गई। रोड कटिंग करके जुर्माना वसूलने पर मत्र एक लाख रुपये की वसूली की गई जबकि शहर में टोरंटो, जल निगम, प्राइवेट टेलीकाम कंपनी समेत कई कंपनियों ने बिना लोकेशन की अनुमति लिए सड़कें क्षतिग्रस्त कीं।

किराए से आए फरवरी 2021 तक

किराया भवन 12.74

किराया नजूल भूमि 00.00

प्रीमियम दुकान 00.00

योग 12.74

लाइसेंस फीस फरवरी 2021 तक

रिक्शा लाइसेंस 0.09

खोखा लाइसेंस 7.52

पावर लाइसेंस 5.01

खाद्य पदार्थ 0.58

व्यवसाय लाइसेंस फीस 12.67

होर्डिंग फीस एवं विज्ञापन 79.15

फेरा नीति 21.59

नकल फीस 0.04

पार्किंग 9.39

जल संयोजन फीस 1.39

वाटर टैंक सफाई 0.99

जल मूल्य 15.61

रोड कटिंग 1.07

योग 155.10

बिक्री एवं किराया संपत्ति फरवरी 2021 तक

निस्प्रोज्य सामग्री की बिक्री से आय 3.91

कालोनी हस्तांतरण 1166.66

नोट- सभी मदों में फरवरी 2021 तक 3505.68 रुपये आय हुई। यह आय लाख में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.