Move to Jagran APP

बेटी बचाने के लिए दराती लेकर तेंदुए से भिड़ीं मा व बुआ

मुरादाबाद:ठाकुरद्वारा में जंगल से चारा लेने गई मा व बुआ के साथ खेल रही पाच वर्षीय बालिका पर

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Dec 2018 07:00 AM (IST)Updated: Tue, 04 Dec 2018 07:00 AM (IST)
बेटी बचाने के लिए दराती लेकर तेंदुए से भिड़ीं मा व बुआ
बेटी बचाने के लिए दराती लेकर तेंदुए से भिड़ीं मा व बुआ

मुरादाबाद:ठाकुरद्वारा में जंगल से चारा लेने गई मा व बुआ के साथ खेल रही पाच वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। लाडली को तेंदुए से बचाने के लिए मा और हुआ घास काटने वाली दराती लेकर तेंदुए ने भिड़ गईं। उन्होंने बच्ची को तेंदुए से छुड़ा लिया, हालाकि इस बीच बच्ची बुरी तरह घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

loksabha election banner

मौके पर पहुंचे किसान

शोरशराबा होने पर आसपास के खेत पर काम कर रहे किसान भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ को देख तेंदुए जंगल में भाग गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन वन विभाग कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीणों में आक्त्रोश फैल गया है। कोतवाली के ग्राम जाफराबाद निवासी शाकिर हुसैन की पत्‍‌नी शबाना खातून अपनी ननद गुलशन जहा और 5 वर्षीय बेटी आफिया खातून के साथ सोमवार को खेत पर चारा लेने गई थी। दोनों महिलाएं बरसीम काट रही थी और आफिया पास ही खेल रही थी। इस बीच ईख के खेत से निकल कर तेंदुए ने आफिया पर हमला बोल दिया। आफिया के चीखने पर शबाना और गुलशन जहा ने देखा कि तेंदुए ने आफिया के पैर को मुंह में दबोच रखा था। शबाना ने बेटी की जान खतरे में देखी तो दराती लेकर तेंदुए पर हमला बोल दिया। इस बीच शबाना भी दराती लेकर तेंदुए ने भिड़ गई। दोनों ने आसपास के लोगों को एकत्र करने के लिए शोर भी मचाया। महिलाओं के दराती से हमले पर तेंदुए ने आफिया को छोड़ दिया और भाग निकला।

इस बीच आसपास खेतों में काम कर रहे मुनव्वर अली, अकरम हुसैन, नाजिर आदि मौके पर पहुंचे। तेंदुए के हमले से आफिया घायल हो गई थी। घटना के बाद गाव से भी लोग मौके पर पहुंच गए और तेंदुए की घेराबंदी की। परिजन घायल बालिका को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहा चिकित्सकों ने उपचार किया। ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने तेंदुए के हमले से बच्ची के घायल होने की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन शाम तक वन विभाग से कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। गाव के लोगों ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ आदोलन की चेतावनी दी है।

ढकिया में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला

तेंदुए का आतंक क्षेत्र में जारी है। सोमवार को गाव जुल ढकिया में नहर के पास तेंदुए ने कुत्ते को खाकर भूख मिटाई। किसान रहमत खेत पर कार्य कर रहा था। उसने देखा कि तेंदुआ अपने जबड़े में कुत्ते को दबाकर ईख के खेत में ले गया। किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर आ गए। भीड़ देख तेंदुए जंगल में भाग निकला। तेंदुए की दहशत से खादर के लगभग बीस गाव में दहशत का माहौल है। वन विभाग की लापरवाही से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि सर्द रातों में भी वह जागकर चौकीदारी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने टोलिया बना रखी हैं जो पहरेदारी करती हैं। गाव मलकपुर सेमली, काजीपुरा, मुस्तफापुर, चटकाली, सलमसराय, पायदापुर, नारायणपुर, अलियाबाद, करनपुर, चंदुपुरा, चाबड़, दौलतपुर तिगरी, धींगरपुर आदि में लगातार तेंदुआ देखा जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की माग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.