Move to Jagran APP

मुरादाबाद में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, पुलिस अकादमी के जवान समेत 355 की रिपोर्ट आई पाजटिव

Moradabad Coronavirus News Update Today कोरोना संक्रमितों की संख्या मुरादाबाद में लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार 355 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राहत देने वाली खबर यह है कि 733 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 06:53 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 06:53 AM (IST)
मुरादाबाद में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, पुलिस अकादमी के जवान समेत 355 की रिपोर्ट आई पाजटिव
मंगलवार को 355 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 733 लोगों ने दी कोरोना को मात

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Coronavirus News Update Today : कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को पैथलैब से मिली सूची में 355 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राहत देने वाली खबर यह है कि 733 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। अब जिले में 3029 कोरोना एक्टिव केस हैं। सावधानी जरूरी है। इसलिए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर लगाएं। मंगलवार को रात तक मिली तीन सूचियों में 355 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

prime article banner

इसमें 17 कोतवाली, हिमगिरी कालोनी, तीन सिविल लाइन, बुधबाजार, मकबरा, दीवान का बाजार, जिगर कालोनी, लाइनपार, मोहनपुर, हरथला, चाऊ की बस्ती, असालतपुरा, लबीबपुर, मनकपुर, आवास विकास बुद्धि विहार, रेलवे हरथला कालोनी, चक्कर की मिलक, अवंतिका कालोनी, सरस्वती नगर, सम्राट अशोक नगर, मझोला थाना, गांधी नगर, रामगंगा विहार, तेवरखास गांव, नगलिया, सहसपुर, हाथीपुर, मुंडिया, दलपतपुर, गलशहीद, 28 गलशहीद, 13 कांठ, कुमार कुंज, मिलक नरखेड़ा, मधुबन ग्रीन, पीएमएस स्कूल के पास, मझोला पेट्रोल पंप के पास, मानसरोवर कालोनी, गौड़ ग्रेशियस, बरवालान मस्जिद के पास, प्रीयम भवन, मीरपुर रोड, मोरा मुस्तकम, लाकड़ी फाजलपुर, बराही लालपुर रोड, उमरी कलां, रहमतनगर, ज्ञानी वाली बस्ती, कांठ, हरथला, गांधी नगर, लेडीज क्लब सिविल लाइन, खलीलपुर छजलैट, 10 टीएमयू, लालबाग, पीरगैब खिन्नी गली, भोजपुर, प्रेम नगर, लाकड़ी फाजलपुर, ब्रजधाम कालोनी, हाथी वाली धर्मशाला, पुतलीघर रोड, पुलिस अकादमी, बरवाला खास, जलालपुर आदि क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक है। लेकिन, अब स्वस्थ होने वालों की भी संख्या ठीक है। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें।मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि चुनावी काम काज के साथ हम सभी को कोरोना प्रोटोकाल का भी पूरा ध्यान रखना है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी के नियम के साथ मास्क जरूर लगाएं। हाथों को सैनिटाइज करते रहें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.