Move to Jagran APP

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले के गांव-गांव में निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराएंगे विहिप कार्यकर्ता

विश्व ह‍िंंदू परिषद मुरादाबाद ग्रामीण की आनलाइन गूगल बैठक में गांव-गांव कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क भोजन कराने के लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है। इन टीमों को प्रखंड स्तर पर भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा दिया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 13 May 2021 03:33 PM (IST)Updated: Thu, 13 May 2021 03:33 PM (IST)
Moradabad Coronavirus News : ज‍िले के गांव-गांव में निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराएंगे विहिप कार्यकर्ता
विश्व हिन्दू परिषद मुरादाबाद ग्रामीण की आनलाइन गूगल बैठक में लिया निर्णय।

मुरादाबाद। विश्व ह‍िंंदू परिषद मुरादाबाद ग्रामीण की आनलाइन गूगल बैठक में गांव-गांव कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क भोजन कराने के लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है। इन टीमों को प्रखंड स्तर पर भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा दिया गया है।

loksabha election banner

जिलाध्यक्ष भवनीश सिंह सेंगर ने कहा है कि विहिप मुरादाबाद ग्रामीण निरंतर प्रत्येक प्रखंड में सेवा के लिए आगे आई है। कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन उपलबध कराने का काम कार्यकर्ता करेंगे। गूगल बैठक में कुलदीप शर्मा, जिला संयोजक विशालवीर तूफानी, जिला सहसंयोजक शंकर राजपूत, हर्ष विश्नाेई, अमित, पंकजपाल, योगेश, सौरभ, सुनील सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।

निश्शुल्क भोजन होम डिलीवरी के नंबर

हर्ष विश्नोई, कांठ- 7248665549

राहुल पाल, कांठ ग्रामीण-8923424934

अमित विश्नोई, अगवानपुर-9897162162

योगेश ठाकुर, मूंढापांडे-8273150487

हिमांशु सागर, ठाकुरद्वारा-8057162771

पंकज, ठाकुरद्वारा ग्रामीण- 9717984943

अचिन्तय शर्मा, भगतपुर-8650196557

आकाश कुमार, डिलारी-9756683156

सरदार मनोहर सिंह, बिलारी-9568287863

आकाश, बिलारी ग्रामीण- 8755807678

कपिल भटनागर, कुंदरकी-8868867874


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.