Move to Jagran APP

मुरादाबाद में होम आइसोलेशन खत्म होने के बाद आई कोरोना जांच रिपोर्ट, जिले में मिले 279 कोरोना संक्रमित

Moradabad Coronavirus News Update Today निजी पैथलैब की लापरवाही मुरादाबाद में सामने आई है। लैब ने कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को आठवें दिन तब भेजी जब मरीज स्वस्थ होकर ड्यूटी पर जाने लगे। आरआरटी टीम के संपर्क करने पर संक्रमित ने डाक्टर को खरी-खोटी सुनाई।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 12:05 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 12:05 PM (IST)
मुरादाबाद में होम आइसोलेशन खत्म होने के बाद आई कोरोना जांच रिपोर्ट, जिले में मिले 279 कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य अधिकारियों को संक्रमण से ठीक हुए लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Coronavirus News Update Today : निजी पैथलैब ने कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को आठवें दिन तब उपलब्ध कराई जब संक्रमित स्वस्थ होकर ड्यूटी पर जाने लगे। बुधवार को आरआरटी टीम द्वारा संपर्क करने पर संक्रमित ने डाक्टर को खूब खरी-खोटी बातें सुनाई। हालात यह हैं कि निजी पैथलैब पर स्वास्थ्य विभाग लगाम नहीं कस पा रहा है। बुधवार को पैथलैब से मिली रिपोर्ट में 279 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबकि 636 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में 2679 कोरोना एक्टिव केस हैं।

loksabha election banner

पैथलैब से मिली रिपोर्ट में मेहमूदपुर, डिलारी, फैजगंज, बंगरुआ, कुआंखेड़ा, इब्राहीमपुर, कूरीयन बिलारी, फरीदनगर, जलालपुर, भोजपुर, सुरजन नगर, लालापुर, थाना ठाकुरद्वारा, बुद्धि विहार, हनुमान नगर, मिशनरीज आफ चैरिटी, नया गांव, सिकंदरपुर पट्टी, मोहनपुर, कुंदरकी, नूरपुर कुंदरकी, सुल्तानपुर, खजरा, मुगलपुरा, नवाबपुरा, स्यौहारा, दीनदयाल नगर, हनुमान मंदिर, शाहबाद रोड बिलारी, प्रकाश नगर गली नंबर तीन, मानसरोवर कालोनी, राजन एंक्लेव, आजाद नगर कालोनी, मधुरग्रीन विला, ग्राम लालपुर हमीर, सिद्ध अस्पताल, सूर्य नगर, लाजपतनगर, पुलिस अकादमी, खुशहालपुर, लक्ष्मणपुरी, शंकर नगर, सिविल लाइन, श्रीराम विहार कालोनी, एकता नगर, मधुबनी कालोनी समेत अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि पैथलैब से जवाब मांगा जाएगा। बाकी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और बिना मास्क के घर से बाहर न जाएं।

अस्पताल में विजिटर्स द्वार का शुभारंभ : बुधवार को एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिट अस्पताल में विजिटर्स निकास पारदर्शी गेट का शुभारंभ मुख्य मुख्य अतिथि आगरा जिला जज अनिल कुमार, मथुर के एडिशनल जिला जज विपिन कुमार, आचार्य रचना सिंह ने किया। इसमें ट्रस्ट सचिव नीरज विनोद खन्ना, अस्पताल नोडल नजमुल इस्लाम, यस के सचिव रोहित ढल, विशाल अग्रवाल, राजीव बंसल, अनुराग शंकर मिश्र, विश्वजीत श्रीवास्तव, सरोज झा, शाजिया खान, संजीव कपूर, योगेश शर्मा, अशोक चावला आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.