Move to Jagran APP

Moradabad Coronavirus News : काेरोना संक्रमण के दौरान रखें हौसला, होम्योपैथिक दवाओं से बढ़ाएं इम्‍युन‍िटी

इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस नामक संकट से जूझ रहा है। इस सेकेंड स्ट्रेन के संक्रमण से लोग बहुत कम समय में ही काल के गाल में समा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव का एक ही रास्ता दिखाई दे रहा है वो है मजबूत इम्युनिटी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 08:13 AM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 08:13 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : काेरोना संक्रमण के दौरान रखें हौसला, होम्योपैथिक दवाओं से बढ़ाएं इम्‍युन‍िटी
इम्युनिटी को बढ़ाने में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति अत्यंत उपयोगी है।

मुरादाबाद, जेएनएन। इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस नामक संकट से जूझ रहा है। इस सेकेंड स्ट्रेन के संक्रमण से लोग बहुत कम समय में ही काल के गाल में समा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव का एक ही रास्ता दिखाई दे रहा है वो है मजबूत इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता)।

loksabha election banner

होम्योपैथ च‍िक‍ित्‍सक डॉ. एसपी गंगवार ने बताया कि इम्युनिटी को बढ़ाने में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति अत्यंत उपयोगी है। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति एकमात्र ऐसी चिकित्सा है जिसमें औषधि का चयन शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार के लक्षणों को ध्यान में रख कर किया जाता है। भिन्न भिन्न कोरोना संक्रमित मरीजों के शारीरिक लक्षण समान होते हुए भी उनके मानसिक लक्षण भिन्न भिन्न देखने को मिलते हैं। समान शारीरिक लक्षणों के बावजूद, भिन्न मानसिक लक्षणों के आधार पर होम्योपैथिक औषधि भिन्न-भिन्न हो सकती है। डॉ. एसपी गंगवार ने बताया कि फेसबुक और वाट्सएप पर मिल रहे मैसेज के आधार पर किसी भी औषधि एस्पीडोस्प्रेमा, वेनेडियम, कार्बो-बेज, आर्सेनिक, ब्रायोनिया का सेवन न करें। किसी अनुभवी चिकित्सक की सलाह से ही किसी भी होम्योपैथिक औषधि का प्रयोग करें।

इन बातों का रखें ध्यान

भयभीत न हों, क्योंकि भय, चिंता हमारी इम्युनिटी को कमजोर करता है।  हल्का, तेज बुखार, सर दर्द, गले में दर्द तथा घुटन, तेज, हल्की खासी या खराश होने पर स्वयं को आइसोलेट करें। भरपूर मात्रा में फलों (विटामिन सी युक्त) का सेवन करें। बाहरी खाना व जंक फूड इत्यादि का सेवन बिल्कुल न करें।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

Cyber crime : सम्‍भल एसपी के पीआरओ की आइडी हैक, साइबर ठगों ने बीमारी के बहाने मांगे पैसे

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले उवैश के घर में पुलिस ने खंगाले दस्‍तावेज, सऊदी अरब और दुबई की कॉल की जाती थी ट्रांसफर

अवैध संबंध : मुरादाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर पति को छत से फेंका, पत‍ि के सामने ही प्रेमी से करती थी मुलाकात

बेटे की शिकायत पर गुस्से से आग बबूला हुआ पति, चाकू से काटी पत्नी की नाक, जानिए आगे क्या हुआ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.