Move to Jagran APP

Moradabad coronavirus news : ज‍िले में 44 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 15 लोगों हुए स्‍वस्‍थ

Moradabad coronavirus news ज‍िले में 15 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की ओर से सभी लोगों से अपील की गई है कि ठंड बढ़ने से संक्रमण का पूरा खतरा है। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 07:56 AM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 07:56 AM (IST)
Moradabad coronavirus news : ज‍िले में 44 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 15 लोगों हुए स्‍वस्‍थ
ठंड बढ़ने से संक्रमण का पूरा खतरा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। 44 people found corona infected in Moradabad। जिले में शुक्रवार को 44 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि गांव रहटा माफी, डबल फाटक, बिलारी, गहौरा बादरी, जमालपुर गांव, जीएमडी रोड, टाउनहाल, कुमार कुंज, चिड़ियाटोला लाइनपार, मझोला, टीएमयू, केपीएल कालेज, बिलारी मेल रोड, भोजपुर, कृष्णा ऑर्थोपैडिक, गुरहट्टी, पीतल नगरी, एमएच करूला, नगला बनवीर, सिद्धावली, पीएमएस स्कूल सिविल लाइन, रामगंगा विहार, ग्रीन विला, जिगर कालोनी, चमरुआ, बाजार मुफ्ती कहारो का मंदिर, महबुल्ला गंज, सराय शेख महमूद दयाल भवन आदि क्षेत्रों में 44 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 15 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। सभी लोगों से अपील है कि ठंड बढ़ने से संक्रमण का पूरा खतरा है। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं।

loksabha election banner

बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई च‍िंंता 

द‍िल्‍ली और आसपास के ज‍िलों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। इसे देखते हुए मुरादाबाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमे ने भी एहत‍ियात बरतना शुरू कर द‍िया। इसके तहत द‍िल्‍ली से आने वाले यात्रियों की बस स्‍टैंड आद‍ि जगहों पर थर्मल स्‍क्रीनिंग कराई जा रही है। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की ओर से अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। दरअसल ठंड में फ‍िर से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई गई है। ज्‍यादातर लोग पहले की तरह ही मास्‍क लगाने के साथ शारीर‍िक दूरी का पालन भी कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग लापरवाह बने हुए हैं। वे न तो मास्‍क का इस्‍तेमाल कर रहे हैं न शारीरिक दूरी का ख्‍याल रख रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.