Move to Jagran APP

Moradabad Coronavirus : ज‍िले में 250 के पार हो गए हाॅटस्पाट, ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

जिले में हाटस्पाट की संख्या ढाई सौ के पार हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने एहतियात नहीं बरती तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। इसलिए कोरोना वैक्सीन को लेकर जो भी भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करके वैक्सीनेशन कराना होगा।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 18 May 2021 09:35 AM (IST)Updated: Tue, 18 May 2021 09:35 AM (IST)
किसी भी तरह की लापरवाही आपकी जान ले सकती है।

मुरादाबाद, जेएनएन। जिले में हाॅटस्पाट की संख्या ढाई सौ के पार हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने एहतियात नहीं बरती तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। इसलिए कोरोना वैक्सीन को लेकर जो भी भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करके वैक्सीनेशन कराना होगा। तीसरी लहर आई तो महिलाओं और बच्चों को कोरोना निशाना बनाएगा। इसलिए सावधानी बरतें, मास्क लगाकर चलें, किसी भी तरह की लापरवाही आपकी जान ले सकती है।

loksabha election banner

कोरोना के मरीज मिलने पर पुलिस द्वारा बनाए गए हाॅटस्पाट पर कड़ी निगरानी की जा रही है। लेकिन, पिछली बार की तरह सख्ती नहीं है। इस बार चंद इलाकों को ही सील किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिलने पर हाॅटस्पाट घोषित करने के बाद टीम पहुंच जाती है। अब टेस्टिंग का काम भी तेज हो रहा है। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शहरी क्षेत्र के हाटस्पाट में पुलिस की निगरानी चल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस लोगों को जागरूक करने काम कर रही है। कोरोना संक्रमण वाले इलाकों में लोगों को खुद ही आगे आकर सावधानी बरतनी चाहिए। सावधानी ही इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। मास्क पहनें और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते रहें।

शहरी क्षेत्र के हाटस्पाट

ईदगाह, इंदिरा चौक, बरवलान, हरथला, लाजपतनगर, गुजराती स्ट्रीट, एकता कालोनी. साहू कुंज, पुराना डाकखाना( पाकबड़ा), डबल फाटक, लाकड़ी फाजलपुर, चाऊ की बस्ती, कांशीरामनगर, नया मुरादाबाद, मानसरोवर कालोनी. खुशहालपुर, जयंतीपुर, मिलन विहार, बुद्धि विहार, सम्राट अशोक नगर, पीतलबस्ती, कानून गोयान, कंपनी बाग, रामगंगा विहार, आवास विकास कालोनी. बंगला गांव, गांधीनगर, नवाबपुरा, डिप्टीगंज, असालतपुरा, चंद्रनगर, आशियाना, चक्कर की मिलक, अगवानपुर बाईपास, कंजरी सराय, काेठीवालनगर, चौमुखा पुल, ताजपुर माफी, दीवान का बाजार आदि।

ग्रामीण क्षेत्र के हॉटस्‍पॉट 

रतनपुर कलां, हाथीपुर, बसेरा खास, खजरा, नूरपुर, मुड़िया राजा, ऊंचाकानी, सिरसखेड़ा, भायपुर, नरायनपुर, धर्मपुर कला. सुल्तापुर खद्दर, ग्वारऊ, राजपुर केशरिया, काकरखेड़ा, ग्राम चकफाजलपुर, चिड़ियाठेर, पीपली अहीर, सरकड़ा करीम, फरीदनगर, कालाझांडा, दारापुर, ग्राम रामूवाला, कालेवाला, सुरजननगर, नीगू नगला, रामनगर खागूवाला, कुरी रवाना, पीपलगांव, चांदपुर, नियामतपुर, आजमनगर चौपड़ा, पीपलसाना, करनपुर, रेहटा माफी, मिलक सेमली, मधी, सुल्तानपुर मुंडा, पंडित नगला, सुनारी, दलपतपुर, स्योंडारा, नईया खेड़ा, बिचपुरी, हाथीपुर चित्तू, शेरपुर, रतुपुरा, गोपीवाला, शरीफनगर, सब्जीपुर, सरदारनगर, पल्लुपुरा घोसी, समाथल, समदा चतुर्भुज, आलमपुर, जलालपुर, चंगेरी, अलियाबाद, जोगीपुरा, फतनपुर, ग्वालखेड़ा, गणेशघाट, मूंढापांडे, अक्का डिलारी, गुरेर, हुसैनपुर, पंडिया, अब्दुल्लापुर लेदा, लोधीपुर राजपूत, धारकनगला, दोदराजपुर, दौलपुर बमनिया, बागड़पुर, ईशापुर, सनाई, जरगांव, भदासना, हिरनखेड़ा, तख्तपुर हाशा, चांदपुर मंगाोल, खलीलपुर, कासमपुर गढ़ी, भीकनपुर, गणेशनगर, महलकपुर, महमूदपुर माफी, पाठंगी, सौदासपुर, ललवारा, सीलपुर, खाईखेड़ा, पेपटपुरा, साहूनगला, समदा राम सहाय, धनुपुरा, काजीपुरा, भायपुर, गजरौला, तगाला  हाटस्पाट बनाए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.