Move to Jagran APP

मुरादाबाद में सपा सांसद और चार विधायक समेत 50 के खिलाफ मुकदमा

Action on violation of physical distance एक जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम की उड़ाई थी धज्जियां।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 04 Jul 2020 04:56 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2020 04:56 PM (IST)
मुरादाबाद में सपा सांसद और चार विधायक समेत 50 के खिलाफ मुकदमा
मुरादाबाद में सपा सांसद और चार विधायक समेत 50 के खिलाफ मुकदमा

मुरादाबाद। सपा सांसद डा. एसटी हसन, चार विधायक, एक पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष समेत 20 नामजद समेत 50 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर सपा दफ्तर में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाकर शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम की धज्जियां उड़ाई गई थीं।

loksabha election banner

थाना सिविल लाइंस की जिगर कालोनी कैंप चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि एक जुलाई को सपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिन पर चक्कर की मिलक स्थित सपा कार्यालय में कार्याक्रम आयोजित कर केक कटा गया। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम का कोई पालन नहीं किया गया। इस मामले में मुरादाबाद लोकसभा से सांसद डा. एसटी हसन, मुरादाबाद देहात विधान सभा क्षेत्र से विधायक हाजी इकराम कुरैशी, कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान अली, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खां, बिलारी विधायक फईम इरफान, सपा जिला अध्यक्ष  जयवीर सिंह यादव, पूर्व विधायक यूसुफ अंसारी, बाबर खां, वसीम कुरैशी, राजेंद्रसिंह, सुशील ठाकुर, हाजी मुन्नू कुरैशी, महेंद्र सिंह, जिगरी मलिक, जुवैर अहमद, मोहसिन खान, लालू परवेज, वजूद खान, डीपी यादव और तीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर एक से अधिक लोगों का बिना परमिशन के खट्टा होने, 3 महामारी अधिनियम व 47 बी आपदा प्रबंधन अधिनिमय में मुकदमा दर्ज हुआ है।अपर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जमानत न कराने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.