Move to Jagran APP

Indian Railways : रेलवे ने यात्र‍ियों को दी बड़ी राहत, जल्‍द चलने लगेंगी ये 42 ट्रेनें, यहां देखें पूरी सूची

रेलवे की ओर से जून और जुलाई में कुल 42 ट्रेनों को चलाने के ल‍िए मंजूरी दे दी गई है। इससे यात्र‍ियों को काफी राहत म‍िलेगी। कुछ ट्रेनें इसी महीने में चलनी शुरू हो जाएंगी। काफी समय से इन ट्रेनों को चलाने के ल‍िए मांग उठ रही थी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 17 Jun 2021 02:30 PM (IST)Updated: Thu, 17 Jun 2021 02:30 PM (IST)
Indian Railways : रेलवे ने यात्र‍ियों को दी बड़ी राहत, जल्‍द चलने लगेंगी ये 42 ट्रेनें, यहां देखें पूरी सूची
रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए राहत भरी खबर है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Railway June-July Trains running List : रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए राहत भरी खबर है। यात्र‍ियों की परेशान‍ियों को देखते हुए 42 ट्रेनों के जल्‍द संचालन का फैसला ल‍िया गया है। अहम बात ये है क‍ि इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन इसी महीने में शुरू हो जाएगा जबक‍ि अन्‍य ट्रेनें जुलाई से चलेंगी। रेलवे की ओर से त‍िथ‍िवार इनके संचालन की आधिकार‍िक घोषणा भी कर दी गई है। इन ट्रेनों के चलने से यात्र‍ियों को आवागमन में काफी सहूल‍ियत म‍िलेगी।

loksabha election banner

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में रेलवे की ओर से काफी ट्रेनों का संचालन बंद कर द‍िया गया था। इसके अलावा रेलवे यात्र‍ियों और कर्मचार‍ियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के ल‍िए हर संभव प्रयास भी क‍िए जा रहे थे। अब कोरोना का असर काफी कम हो गया है, ऐसे में रेलवे एक के बाद एक ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर रहा है।

जून और जुलाई में चलने वाली ट्रेनों की सूची

02462 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल एक जुलाई से

02461 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक दो जुलाई से

02011 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से

02012 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

02017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से

02018 देहरादून-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04527 कालका-शिमला शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04528 शिमला-कालका शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04517 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से

04518 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04505 कालका-शिमला रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04506 शिमला-कालका रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

02013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक एक जुलाई से

02014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक दो जुलाई से 

04051 नई दिल्‍ली-दौरई अजमेर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04052 दौरई अजमेर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

02005 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

02006 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04048 दिल्‍ली-कोटद्वार सिद्धवली स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04047 कोटद्वार सिद्धवली-दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04640 फिरोजपुर छावनी-साहिबजादा अजीतसिंह नगर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04639 साहिबजादा अजीतसिंह नगर-फिरोजपुर छावनी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

02046 चंडीगढ़-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

02045 नई दिल्‍ली–चंड़ीगढ़ शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

02029 नई दिल्‍ली–अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक दो जुलाई से 

02030 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक दो जुलाई से

02265 दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला–जम्‍मूतवी दुरंतो स्‍पेशल दिनांक दो जुलाई से

02266 जम्‍मूतवी-दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला दुरंतो स्‍पेशल दिनांक तीन जुलाई से 

02441 बिलासपुर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 24 जून से 

02442 नई दिल्‍ली-बिलासपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22 जून से

04606 जम्‍मूतवी-योगनगरी ऋषिकेष एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक चार जुलाई से 

04605 योगनगरी ऋषिकेष-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक पांच जुलाई से 

04041 दिल्‍ली जं0-देहरादून एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04042 देहरादून-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22 जून से 

04515 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04516 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22 जून से 

04210 लखनऊ-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04209 प्रयागघाट-लखनऊ एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22 जून से 

04233 प्रयागघाट-मनकापुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से

04234 मनकापुर-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22 जून से 

04231 प्रयागघाट-बस्‍ती एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

04232 बस्‍ती-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21 जून से 

यह भी पढ़ें :-

UP : शादी से 6 दिन पहले होने वाले दामाद ने पिता के अरमानों का किया कत्ल, सड़क पर मिली बेटी की लाश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.