Move to Jagran APP

रामपुर के बिजली विभाग की आमदनी अक्टूबर में घट गई पांच करोड़, जानिये आमदनी घटने की क्या रही वजह

Income of electricity department of Rampur decreased बिजली विभाग की आमदनी में पिछले माह पांच करोड़ रुपये घट गए। ऊपर से सख्त हिदायत मिलने के बाद विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए फिर से उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Mon, 22 Nov 2021 04:40 PM (IST)Updated: Mon, 22 Nov 2021 04:40 PM (IST)
रामपुर के बिजली विभाग की आमदनी अक्टूबर में घट गई पांच करोड़, जानिये आमदनी घटने की क्या रही वजह
सितंबर माह में बिजली विभाग को लाइन लास के बावजूद उपभोक्ताओं से 18 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी।

मुरादाबाद, जेएनएन। Income of electricity department of Rampur decreased : बिजली विभाग की आमदनी में पिछले माह पांच करोड़ रुपये घट गए। इसकी रिपोर्ट आने से विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। ऊपर से सख्त हिदायत मिलने के बाद विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए फिर से उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। सितंबर माह में बिजली विभाग को लाइन लास के बावजूद उपभोक्ताओं से 18 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी। अक्टूबर माह की नवंबर में मिली रिपोर्ट ने विभाग की नींद ही उडा दी है। चूंकि विभाग ने अक्टूबर में बिजली पिछले सितंबर माह की तरह ही मुहैया कराई, लेकिन उसकी एवज में उसे वसूली 18 करोड़ के बजाए महज 13 करोड़ से भी कम हुई है।

prime article banner

मसलन सीधे पांच करोड़ से अधिक का घाटा हो गया। इसको लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए लाइन लास नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों की सख्त हिदायत के बाद विभाग इसका खाका तैयार करने में जुट गया है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि मौसम में बदलाव के कारण बिजली की खपत बढ़ गई लेकिन इसकी एवज में उसे आय की प्राप्ति नहीं हुई। बिजली चोरी बढ़ने के कारण विभाग फिर शिकंजा कसने को अभियान चलाने की तैयारी में जुटा है। अधिशासी अभियंता भीष्म सिंह ने इस बार पांच करोड़ की आय कम होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उपभोक्ताओं से बिजली का चोरी से उपयोग नहीं करने को कहा है।

बिजली चोरी न होने देने की अपील की : बिजली चोरी रोकने को इंटरनेट मीडिया के ग्रुपों में विभाग के अधिकारियों ने मैसेज चलाया है कि लाइन लास बढ़ गया है। ऐसे में विभाग सख्त रवैया अपनाने को मजबूर होगा। बेहतर होगा लोग इसमें सहयोग करते हुए अपने आसपास वाले क्षेत्रों में बिजली चोरी नहीं होने दें। 

कोसी मंदिर रोड़ पर बिजली का खंभा हुआ तिरछा, टला हादसा : कोसी मंदिर रोड पर रामलीला गेट केे समीप सड़क किनारे एक बिजली का खंभा नीचे से गलने के कारण टूटकर उसका ऊपरी सिरा बिजली लाइन पर टिक गया है। इससे हादसे होने से बच गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस खंभे का ऊपरी सिरा बिजली लाइन पर नहीं टिकता तो वह नीचे गिरकर किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। इसकी जानकारी विभाग के कर्मचारियों को पूर्व में कई बार दी गई थी लेकिन उनके द्वारा उसे ठीक नहीं किया गया। इस बार खंभा तिरछा होकर बिजली लाइन पर टिकने की सूचना संबंधित बिजलीघर पर दे दी गई हे।

घंटों ठप रही शहर की आपूर्ति : शहर के छह बिजलीघरों से जुड़े क्षेत्रों की बिजली शनिवार की रात पांच घंटे बाधित रही। इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह बिजलीघर थाना गंज, पहाड़ी गेट, बरेली गेट, रजा इंटर कालेज, शाहबाद गेट इत्यादि हैं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि रात में 11 हजार केवी लाइन में फाल्ट के कारण कुछ क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रही थी, जो लाइन ठीक होने के बाद बहाल हो गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.