Move to Jagran APP

Holi 2021 : होली पर न बरतें लापरवाही, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, आप भी पड़ सकते हैं बीमार

त्योहार पर थोड़ा संभल कर रहें कहीं होली में कोरोना गले न पड़ जाए। जी हांं यह पर्व नजदीक है और कोरोना वायरस दोबारा असर दिखाने लगा है। इसलिए जरूरी है कि संक्रमण को लेकर लोग जागरूक रहें।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 20 Mar 2021 10:53 AM (IST)Updated: Sat, 20 Mar 2021 10:53 AM (IST)
Holi 2021 : होली पर न बरतें लापरवाही, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, आप भी पड़ सकते हैं बीमार
संभलकर खेलें होली, कहीं गले न पड़ जाए कोरोना

मुरादाबाद, जेएनएन। त्योहार पर थोड़ा संभल कर रहें, कहीं होली में कोरोना गले न पड़ जाए। जी हांं, यह पर्व नजदीक है और कोरोना वायरस दोबारा असर दिखाने लगा है। इसलिए जरूरी है कि संक्रमण को लेकर लोग जागरूक रहें। कोई भी ऐसी लापरवाही ना हो जाए जो आपके स्वास्थ्य को मुश्किल में डाल दे। इसी सलाह के साथ स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग होली पर्व को लेकर चिंता में पड़ गया है।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की लापरवाही शहर में खूब देखी जा रही है। बाजारों में भीड़, शादी हॉल बगैर मास्क के लोगों का बाहर निकलना ऐसी तमाम लापरवाही हैं, जो लोगों की जान को खतरे में डाल सकती हैं। इस समय मे महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों में संक्रमण बढ़ने और वहां से आने वाले यात्रियों की निगरानी की चुनौती से विभाग के अधिकारी वैसे ही बेचैन हैं। चिकित्सक मनीष अरोरा का कहना है कि संक्रमण को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है। ऐसे में यदि लोग समय पर जागरूक नहीं हुए, तो कोरोना वायरस को फैलने में मदद मिल जाएगी। इससे दोबारा स्थिति बिगड़ सकती है। सम्‍भल के सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को इस समय जागरूक किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ने का कारण हमारी लापरवाही और चूक हो सकती है। इसलिए आवश्यक है कि जागरूकता का परिचय देते हुए नियमों का पालन किया जाए। त्योहारों में वायरस अगर में भंग ना डाल दे। इसके लिए जरूरी है कि सब लोग सावधानी बरतें, मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें

डॉ सुनील कुमार, सीएमएस

​​​​​यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद में साढ़े पांच साल की बच्‍ची से दुष्‍कर्म, बॉक्‍स में छ‍िपा आरोप‍ित, ब‍िजली के पोल से बांधकर पीटा

Child misdemeanor in Moradabad : बच्‍ची की आंखों में खौफ, अपनों को देखकर भी कांप रही, पुलिस को मेडिकल र‍िपोर्ट म‍िलने का इंतजार

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में तीन सप्ताह का टूटा रिकार्ड, एक दिन में म‍िले 20 कोरोना संक्रम‍ित

Moradabad Today Horoscope : वाहन खरीदना नहीं है शुभ, सोच-समझकर लें महत्वपूर्ण निर्णय, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.