Move to Jagran APP

कोविड-19 को लेकर सरकार गंभीर,हाईरिस्क मरीजों की कोविड जांच का पैमाना तय Sambhal News

शासन ने समस्त डीएम और सीएमओ को पत्र भेज तय किया पैमाना जिला वार जांच केंद्र भी आवंटित। कोरोना वायरस से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार।

By Ravi SinghEdited By: Published: Sat, 04 Apr 2020 06:40 PM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 06:40 PM (IST)
कोविड-19 को लेकर सरकार गंभीर,हाईरिस्क मरीजों की कोविड जांच का पैमाना तय Sambhal News
कोविड-19 को लेकर सरकार गंभीर,हाईरिस्क मरीजों की कोविड जांच का पैमाना तय Sambhal News

सम्भल(राघवेंद्र शुक्ल)। कोविड-19 को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। नतीजा सामने है। शासन ने न केवल जांच का दायरा बढ़ाया है बल्कि कोविड-19 की जांच के दायरे आने वाले मरीजों के चिह्नांकन को भी पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है।

loksabha election banner

मंडल के पांचों जनपदों के लिए अलग से अलग प्रयोगशाला निर्धारित कर दिया गया है। अमरोहा और बिजनौर के कोविड-19 की जांच जहां एलएलएमआर मेडिकल कालेज मेरठ में होगी वहीं मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल के कोविड-19 की जांच के लिए जेएन मेडिकल कालेज जेएनयू अलीगढ़ को अधिकृत करते हुए वहां नोडल की तैनाती है। इतना ही नहीं प्रदेश में शासन ने सात प्रयोगशाला के जरिए जांच में तेजी लाने में जुटी है। शासन की पूरी कोशिश है कि प्रयोगशाला से संबंधित जिलों की दूरी कम हो ताकी सैम्पल को लेकर कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। उधर रिपोर्ट में भी तेजी के निर्देश है। शासन ने जांच के दायरे में आने वाले कोविड-19 के मापदंड भी तय कर दिए है।

हाइरिस्क वाले रोगी जिनकी तत्काल करानी होगी जांच

अंतरराष्ट्रीय यात्रा के 28 दिन के अंदर वाले सारे लोग कोविड-19 रोगी के सम्पर्क में आने वाले लोग

 कोविड-19 के साथ रहने वाले उनके परिवार के लोग

 सीवियर एक्यूट रैस्पिरेटरी रोग बुखार, खांसी, सांस के सरकारी अस्पतालों में भर्ती रोगी

 28 दिन के अंदर तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले सभी लोग

 कोविड-19 की देखभाल करने वाले सारे स्वास्थ्य कर्मी जिनमें लक्षण दिख रहे हों

 कोविड-19 के गंभीर लक्षण दिखने वाले मरीजों के प्रतिदिन अधिकतम चार सैम्पल

इन जगहों पर होगी जांच

प्रयोगशाला                                                                       -जनपद

एलएलएमआर मेडिकल कालेज मेरठ      -सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, अमरोहा और बिजनौर

जेएन मेडिकल कालेज जेएनयू अलीगढ़     -अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, मथुरा, जीबीनगर, बदायूं, सम्भल, मुरादाबाद और रामपुर

केजीएमयू लखनऊ        -पीलीभीत, बरेली, बहराईच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, लखमीपुर, सीतापुर, उन्नाव

एसजीपीजीआइ लखनऊ     -चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, कानपुर, औरेया, रायबरेली, प्रतापगढ़

आइएमएस बीएचयू वाराणसी-   वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर

आइसीएमल बीआरडी गोरखपुर    - बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर व अयोध्या

यूपीआरआइएमएस सैफई इटावा- फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, महोबा, झांसी, आगरा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा

शासन से मिला निर्देश

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि शासन का निर्देश प्राप्त हो गया है। इसके आधार पर जनपद के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोग की जांच कराई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.