Move to Jagran APP

आनलाइन निवेश बढ़ने से सोने की कीमत से पकड़ी रफ्तार

कोरोना ने सोने की तेजी में ऐसे पंख लगाए हैं जिसकी उम्मीद नहीं थी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 02:27 AM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 02:27 AM (IST)
आनलाइन निवेश बढ़ने से सोने की कीमत से पकड़ी रफ्तार
आनलाइन निवेश बढ़ने से सोने की कीमत से पकड़ी रफ्तार

जेएनएन, मुरादाबाद: कोरोना ने सोने की तेजी में ऐसे पंख लगाए हैं जिसकी उम्मीद नहीं थी। एक सप्ताह पहले 51,750 रुपये सोने का भाव था लेकिन, सप्ताह भर में 850 रुपये की तेजी के साथ 52600 रुपये पहुंच गया है। लॉकडाउन के दौरान सोने के भाव पर नजर डालें तो तब सोना 42000 रुपये प्रति तोला था। दस अगस्त को बढ़ते-बढ़ते 57500 रुपये प्रति तोला पहुंच गया था। लॉकडाउन में कारोबार बंद होने से अर्थ व्यवस्था डगमगाई तो उसकी भरपाई ऑनलाइन सोने में निवेश बड़े-बड़े पूंजीपति करने लगे। जिसने सोने के आभूषणों में महंगाई बढ़ाने का काम किया।

loksabha election banner

वैक्सीन आने की घोषणा से रसिया में घटे थे दाम

दस अगस्त को रसिया ने कोरोना महामारी से निजात दिलाने को जल्द वैक्सीन बाजार में आने की घोषणा की, जिससे सोने की तेजी में गिरावट आ गई और अगले ही दिन 11 अगस्त को एक झटके में 3500 रुपये तक सोना नीचे आ गया और भाव 54000 रुपये प्रति तोला पर ठहर गया। फिर 20 अगस्त तक 50 हजार नीचे सिखककर 52,000 पर आ गया। क्योंकि वैक्सीन बाजार में आने से कोरोना का संकट कम होगा तो अपना मूल कारोबार पहले की तरह चलने की उम्मीदें बढ़ गई थीं। अब फिर वैक्सीन में देरी से सोना 57,500 रुपये की राह पर जाता दिख रहा है।

भारी दिखने वाले गहनों की खरीदारी ज्यादा

सहालग के दिनों में सोने की तेजी से ग्राहक अब ऐसे आभूषण खरीद रहे हैं, जो हल्के वजन में हैं लेकिन, उभरते डिजाइन से ज्यादा वजन के दिखते हैं। पैंडेंट सेट, चूड़ी, बालियां, अंगूठी समेत तमाम सोने के आभूषण की ऐसी रेंज सराफा कारोबारियों में रखना शुरू कर दी है जो ग्राहकों को दामों में किफायती लगे और पसंद भी आए।

18 सालों में दस गुना बढ़ा सोना

आप सोच सकते हैं कि सोना 18 सालों में कहां पहुंच गया है। 2003 में सोना 5800 रुपये प्रति तोला था लेकिन, कोरोना काल में 58,000 तक तक पहुंच गया। हालांकि वर्तमान में सोना 52,600 के आसपास है। मगर सप्ताह भर की तेजी से लोग सहालग के लिए खरीदारी में रुझान बढ़ने लगा है। ग्राहक सोच रहे हैं कि देरी की तो सोने की महंगाई जेब पर मार करेगी।

----

नोट: चार्ट के लिए

इनसेट

एक सप्ताह में सोने के भाव में तेजी

तिथि भाव

15 अक्टूबर 51,750

16 अक्टूबर 52050

17 अक्टूबर 52000

18 अक्टूबर 52000

19 अक्टूबर 52175

21 अक्टूबर 52500

22 अक्टूबर 52600

23 अक्टूबर 52350

लॉकडाउन से अब तक सोने में उतार-चढ़ाव

माह भाव

अप्रैल 47500

15 जून 47500

एक जुलाई 50000

20 जुलाई 51000

21 से 30 जुलाई 55500

10 अगस्त 57500

11 अगस्त 54000

20 अगस्त 52000

सितंबर-अक्टूबर 51000-52000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.