Move to Jagran APP

आज से देहरादून-हरिद्वार जाना हो जाएगा कठिन, जानिए क्या है वजह Moradabad News

लक्सर हरिद्वार मार्ग पर दोहरीकरण के लिए आज सुबह 8 बजे से शुरू। 24 जोड़ी निरस्त 11 जोड़ी ट्रेनें आधे रास्ते तक चलेगी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 12:20 AM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 08:03 AM (IST)
आज से देहरादून-हरिद्वार जाना हो जाएगा कठिन, जानिए क्या है वजह Moradabad News
आज से देहरादून-हरिद्वार जाना हो जाएगा कठिन, जानिए क्या है वजह Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। लक्सर हरिद्वार के बीच दोहरीकरण का काम रविवार सुबह से आठ बजे से शुरू हो जाएगा। 22 अक्टूबर तक मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। 24 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी और 11 जोड़ी ट्रेनों को बीच रास्ते तक चलाया जाएगा। इस कार्य के लिए लक्सर व हरिद्वार के बीच तीन स्टेशनों पर छह सौ रेल कर्मी तैनात किए गए हैं।

loksabha election banner

13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त 

ट्रेन नंबर 14113,1414 इलाहाबाद-देहरादून एक्सप्रेस

ट्रेन नं 12091, 12092

काठगोदाम-देहरादून नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस

12053/12054

अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस,

14717,14718

बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस

19609,19610

उदयपुर सिटी-हरिद्वार एक्सप्रेस,

24887,24888

अंबाला-ऋषिकेश एक्सप्रेस

15033/34

रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस

14229,14230

इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस

14605,14606

जम्मूतवी-हरिद्वार एक्सप्रेस

14631,14632

अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस

19019,19020

बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस

14609,14610

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश 

14265,14266

वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस,

14309,14310

उच्जैन-देहरादून एक्सप्रेस

12017,12018

नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस

12327,12328

हावडा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस

14317,14318

इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस

19565,196566

ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस

22659,22660

कोच्चुवेली-देहरादून सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12369,12370

हावडा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस

54463,54464

चंदौसी-ऋषिकेश पैसेंजर

54341,54342

सहारनपुर-देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर

03427,03428 

मालदा टाउन-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल

01701,0702

जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल

12063,12064

हरिद्वार-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस

आधे रास्ते तक आएगी ये ट्रेनें 

15005,15006, 15001,15002,

गोरखपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस नजीबाबाद स्टेशन तक चलेगी 

19031,19032

अहमदाबाद-हरिद्वार मेल

मेरठ सिटी तक चलेगी 

14711,14711

श्री गंगानगर-हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस अंबाला छावनी तक चलेगी

13009,13010

हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस

बरेली तक चलेगी 

12171,12172

लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस

हजरत निजामुद्दीन तक चलेगी

12911,12912

वलसाड़-हरिद्वार एक्सप्रेस

हजरत निजामुद्दीन तक चलेगी

22917,22918

बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस

हजरत निजामुद्दीन तक चलेगी 

12687,12688

मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस

सहारनपुर तक चलेगी 

ये ट्रेन चंडीगढ़ तक जाएगी

22687,22688 मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस देहरादून के बजाय चंडीगढ़ जाएगी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.