Move to Jagran APP

Lockdown in Moradabad : मुरादाबाद में 15 फीसद छूट के साथ दवाओं की फ्री होम डिलीवरी, इन नंबरों पर करें फोन

लॉकडाउन के बीच उपचार और दवा के लिए मुरादाबाद के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने टेलीमेडी क्लीनिक शुरू किया है। दवाओं की फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 27 Apr 2020 01:05 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2020 01:05 PM (IST)
Lockdown in Moradabad : मुरादाबाद में 15 फीसद छूट के साथ दवाओं की फ्री होम डिलीवरी, इन नंबरों पर करें फोन
Lockdown in Moradabad : मुरादाबाद में 15 फीसद छूट के साथ दवाओं की फ्री होम डिलीवरी, इन नंबरों पर करें फोन

मुरादाबाद, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले या अन्य मरीजों के लिए टेलीमेडी क्लीनिक शुरू किया है। इसके तहत मरीज सुबह 8:00 बजे से दोपहर दो बजे तक डॉक्टरों से संपर्क कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। डॉक्टरों के नंबर पर काल करने के बाद मरीज की समस्या का समाधान हो जाएगा। विशेषज्ञ लक्षणों के आधार पर मरीज को दवा और उपचार से जुड़ी जानकारी देंगे। इसके अलावा दवाओं की फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी मिलेगी। इस पर 15 फीसद की छूट भी दी जा रही है।

loksabha election banner

उपचार के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक इन नंबरों पर करें फोन

त्वचा रोग के लिए

डॉ. जीएल ममगई, 821 8064 766

हड्डी रोग के लिए

डॉ. एसएस कक्कड़, 94 127 46 147

दोपहर दो बजे से रात 8 बजे तक

नाक, कान और गले के लिए

ईएनटी सर्जन डॉ एके श्रीवास्तव, 8077 85 71 92

बाल रोग विशेषज्ञ

डॉ. वीर सिंह, 9412635176

डॉ. संजीव बेलवाल, 9457854925

दवाओं की फ्री होम डिलीवरी के लिए इन नंबरों पर मिलाएं फोन

पूरे शहर के लिए

प्रभात मेडिकल स्टोर, 6395444528, 6395445565, 9837080719,

प्रकाश मेडि प्वाइंट, 8410050949, 9411946486

प्रभात मेडिकल सिविल लाइन, 9389376035, 7817057561

कांठ रोड, हेल्थ बडी सनमन मेडिकल स्टोर, 7500223333

गलशहीद, नारंग मेडिकल स्टोर, 9837267340

मुगलपुरा, अरविंद मेडिकल स्टोर, 9837301489

कोतवाली, कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स 9412634456

सिविल लाइन, न्यू गुंबर मेडिकल, 9412389989

नागफनी, शान मेडिकल स्टोर, 8791218424

नागफनी, केपिटल मेडिकल प्वाइंट, 9897618328

आजाद नगर, केजीएन मेडिकल, 9058072345

हरथला, पवन मेडिकोज, 9411070921

निदेशक चिकित्सा ने देखीं कोरोना पॉजिटिव और क्वारंटाइन की व्यवस्थाएं

देश और प्रदेश सरकार कोरोन संक्रमण को समाप्त करने के प्रति गंभीर है। रविवार को जिले के कोविड-19 के नोडल निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. अखिलेश कुमार ने अस्पतालों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती लोगों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने बताया कि विभाग का हर सदस्य आपकी सेवा में रात-दिन एक किए हुए है। निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. अखिलेश कुमार शनिवार की रात मुरादाबाद पहुंचे थे। उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में भी जाना। रविवार की सुबह उन्होंने महिला अस्पताल की 100 बेड विंग मदर केयर यूनिट, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, विवेकानंद के नर्सिंग कालेज, एमआइटी और आइएफटीएम के अलावा कांठ के सैंट मैरी स्कूल में क्वारंटाइन किए गए लोगों के बारे में जानकारी की। इसके साथ ही टीएमयू में भर्ती मरीजों के बारे में भी पूछा। इसके बाद उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में पिछले दो दिन से राहत वाली खबर है। कोविड-19 के मरीजों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की सराहना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.