आइएमए जोन वन के वाइस प्रेसिडेंट बने मुरादाबाद के डॉ. राजेश सिंह, चिकित्सकों ने दी बधाई
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी के अलीगढ़ में हुए चुनाव में डॉ. राजेश सिंह को जोन वन का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। फरवरी माह में हुए चुनाव के बाद फीरोजाबाद के चीफ इलेक्शन ने पदाधिकारियों की घोषणा की।

मुरादाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी के अलीगढ़ में हुए चुनाव में डॉ. राजेश सिंह को जोन वन का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। फरवरी माह में हुए चुनाव के बाद फीरोजाबाद के चीफ इलेक्शन आफिसर डॉ. एसपीएस चौहान ने पदाधिकारियों की घोषणा की।
डॉ. राजेश सिंह मुरादाबाद आइएमए के अध्यक्ष पद के अलावा अन्य कई पदों पर रह चुके हैं। यूपी आइएमए में डॉ. बीपीएस लोचब को भी सदस्य चुना गया है। घोषणा के बाद से डॉ. राजेश के पास डॉक्टरों की बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है।
Edited By Narendra Kumar