Dengue in Moradabad : भोजपुर में बुखार से 15 दिन में चार की मौत, नहीं हुआ दवा का छिड़काव
Dengue in Moradabad जिले में डेंगू बुखार का प्रकोप बरकरार है। भोजपुर में 15 दिन में चार लोगों की बुखार से मौत होने से खलबली मची हुई है। क्षेत्र के गांव सिहाली उर्फ गनीमतनगर में बीते 15 दिनों में एक महिला समेत चार की मौत बुखार से हो चुकी है।

मुरादाबाद, संवाद सहयोगी। Dengue in Moradabad : जिले में डेंगू, बुखार का प्रकोप बरकरार है। भोजपुर में 15 दिन में चार लोगों की बुखार से मौत होने से खलबली मची हुई है। क्षेत्र के गांव सिहाली उर्फ गनीमतनगर में बीते 15 दिनों में एक महिला समेत चार की मौत बुखार से हो चुकी है। इससे लोगों में बुखार को लेकर दहशत फैली हुई है। दवा का छिड़काव नहीं होने से लोगों में नाराजगी है।
गांव में तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग की भी टीम परीक्षण के लिए नहीं पहुंची है। इससे हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम सिहाली उर्फ गनीमत नगर की तकरीबन 4000 की आबादी है। गांव में पिछले 15 दिन में 50 वर्षीय शीला, अनिल, राजू, नीलात सिंह नत्थू की मौत बुखार से हो चुकी है। डेढ़ सौ से ज्यादा बुखार के मरीज गांव में हैं। हालात ये हैं कि लोग बुखार की दहशत की वजह से घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। गांव में मलेरिया विभाग की ओर से भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। छिड़काव तो दूर की बात रही बल्कि कोई अधिकारी झांकने तक नहीं पहुंचा है। पूर्व प्रधान मुहम्मद शमीम ने बताया की गांव में डेढ़ सौ लोग बुखार से पीड़ित हैं। साफ सफाई नहीं होने से बीमारी बढ़ रही है। जल्दी अगर शासन प्रशासन ने कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं कराया तो बीमारी बढ़ जाएगी। भोजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मुहम्मद अशरफ ने बताया बुखार के मरीजों का उपचार किया जा रहा है। सिहाली गांव में भी मरीजाें का परीक्षण कराएंगे।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि मरीजों का गंभीरता से इलाज करें। भोजपुर में भी स्वास्थ्य शिविर लगवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सिहाली गांव में भी टीम को भेजा जाएगा। डेंगू और अन्य टेस्ट भी कराएंगे।
डाॅ. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
Edited By Narendra Kumar